ब्लॉग कैसे बनाये — ब्लॉगिंग प्लेटफार्म 2018

Shout learn
18 min readJul 2, 2018

--

ब्लॉग कैसे बनाये -

आप हमारे इस आर्टिकल में सीखेंगे। 100% INCOME जनरेटेड ब्लॉग कैसे बनाया जाता है। यहां हम आपको एक के बाद एक बेहतरीन तरीके से ब्लॉगिंग कैसे करें बताएंगे। इसे पढ़ने के बाद आपको कहीं और से इस जानकारी को पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अपने आपको ऑनलाइन प्रेजेंट करना बहुत ही अच्छी बात होती है। आप खुद को ब्लॉग । फॉर्म । ऑनलाइन मैगजीन और सिंपल वेबसाइट पर प्रजेंट कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान तरीका है कुछ नया सीखने । सिखाने और कमाने का भी।

​इस गाइडलाइन को पूरा पढ़ें। हमारे द्वारा दी गई जानकारी का इस्तेमाल कर एक बेहतरीन ब्लॉग बनाएं और इसे शेयर करें अपने दोस्तों के साथ भी।

​आज से कुछ साल पहले तक मैं भी ब्लॉगिंग के बारे में कुछ भी नहीं जानता था। किंतु मुझे ब्लॉगिंग करने का जुनून था। इसलिए मैं इस क्षेत्र में एक कामयाब ब्लॉगर बन पाया हूं।लेकिन आप ब्लॉगिंग के कैरियर में उतरना चाहते हैं। तो आपके पास यह तीन चीजें होनी चाहिए पैशन , इंटरेस्ट और डेडिकेशन।

​मैं अपने ब्लॉग से जितनी कमाई कर सकता हूं। शायद आप अपने न्यू ब्लॉक से नहीं कर पाएंगे। परंतु थोड़ा समय और मेहनत से आप भी मेरी तरह एक अच्छी कमाई अपने ब्लॉग के जरिए कर पाएंगे।

ब्लॉग से कमाई करने का सबसे आसान तरीका क्या होता है?

आजकल मैं आप जैसे नए ब्लोगर की मदद करने के लिए रोज ही ब्लॉगिंग करता हूं।

क्योंकि यह मुझे बहुत पसंद है। अपने ब्लॉग को कभी कम नहीं समझे। एक अच्छा ब्लॉग पर मिलियन यूजर्स तक आ सकते है। मुझे पता है, कि एक न्यू ब्लॉगर इतने ट्रैफिक की उम्मीद कभी नहीं करता है। लेकिन धीरे-धीरे इस ट्रैफिक तक पहुंचना संभव है।

आप जानकर खुश होंगे कि एक ब्लॉग बनाना कितना आसान है। इसके साथ ही आप जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल कर पाएंगे।

जब कभी आप लोग गूगल पर ( ब्लॉग कैसे बनाएं ) सर्च करते हैं। तो आपके दिमाग में क्या-क्या सवाल आते हैं?

हम आप सब को इन सभी सवालों के सही-सही जवाब हिंदी में देने जा रहे हैं।

ब्लॉक बनाने का सपना आपका पूरा होने वाला है इसलिए इसे आखरी तक पढ़े।

ब्लॉगिंग के मुख्य टॉपिक्स क्या हो सकते हैं?

कुछ लोगों को पता होता है कि वह किस बारे में ब्लॉग लिखना चाहते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग के साथ ऐसे नहीं होता है। जिन्हें यह नहीं पता होता कि उन्हें किस बारे में ब्लॉग लिखना चाहिए। आपको किस टॉपिक पर ब्लॉक लिखना चाहिए और आपका इंटरेस्ट क्या है। यह जानने में, मैं आपकी पूरी मदद करूंगा।
मैं जानता हूं कि आप किसी भी टॉपिक पर प्रोफेशनली नहीं लिख सकते है। लेकिन टॉपिक वही इस्तेमाल करें जिसमें आपका इंटरेस्ट हो।

आप किन-किन टॉपिक के ऊपर ब्लॉक लिख सकते हैं की पूरी लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं।
हम आपको कुछ सबसे पसंदीदा ब्लॉग कैटेगरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • खाना कैसे बनाएं की रेसिपीस के बारे में लिख सकते हैं।
  • राजनीति के बारे में लिख सकते हैं।
  • ग्लोबल वार्मिंग के बारे में लिख सकते हैं।
  • कोई काम कैसे करें की पूरी जानकारी देने के बारे में लिख सकते हैं।
  • बीमारी के इलाज के कुछ नुस्खे के बारे में लिख सकते है।
  • स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के बारे में लिख सकते हैं।
  • अपनी जिंदगी के एक्सपीरियंस के बारे में लिख सकते हैं।
  • एक अच्छी फैमिली कैसी होती है के बारे में लिख सकता है।
  • प्रोडक्ट्स ऑफ सर्विसेस के बारे में रिव्यू कर सकते हैं।
  • गेम्स के बारे में लिख सकते हैं।
  • ट्रैवल एक्सपीरियंस उसके बारे में लिख सकते हैं।
  • एजुकेशनल ट्यूटोरियल्स के बारे में लिख सकते हैं।
  • चैरिटी के बारे में लिख सकते हैं।
  • म्यूजिक के बारे में लिख सकता हूं।
  • सेलेब्रिटीज के बारे में लिख सकते हैं
  • फोटोग्राफी के बारे में लिखें सकते हैं।


ऊपर बताए गए ब्लॉगिंग टॉपिक्स में से किसी को भी चुन सकते हैं।या फिर जो आपको पसंद हो, उस पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं। यह बात मायने नहीं रखती कि आपको टॉपिक कितने दिन तक अच्छा लगता है। या आप उस टॉपिक के बारे में कितना जानना चाहते हैं।

किसी भी टॉपिक को चुनने के बाद आपका इंटरेस्ट कुछ अन्य टॉपिक्स पर भी जाने लगता है। इसलिए ऐसा ना सोचे कि जिंदगी भर आपको उसी टॉपिक के साथ रहना पड़ेगा। आप कुछ और नए टॉपिक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं। और जानने की कोशिश करें कि सबसे अच्छा टॉपिक आपके लिए कौन सा होगा।

आप डोमेन नेम का चुनाव कैसे कर सकते हैं?

ज्यादातर डोमेन नेम पहले से ही रजिस्टर किए जा चुके होते हैं। ऐसे में आपको अपना डोमेन नेम बहुत सोच समझकर सेलेक्ट करना पड़ता है।

अगर आपको अपना डोमेन नेम .com के साथ नहीं मिलता है। तो आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप .com की जगह पर 486 अन्य एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि डोमेन नेम प्लस .com। .in । .us । .edu । . Co.in का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
GODDADY.COM से आप आसानी से अपना मनपसंद डोमेन नेम खरीद सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण बातें जब आप डोमेन नेम खरीदने जाएं।

डोमेन नेम आपको खुद के नाम पर या ब्लॉक के टॉपिक के नाम पर रखना चाहिए।

आप चाहे जैसे भी डोमेन का नाम रख सकते हैं। लेकिन खुद के नाम पर डोमेन का नाम रखना बहुत ही अच्छा माना जाता है। आपके नाम से बनाए गए ब्लॉग को लोग आपके नाम से ही सर्च करेंगे और वह आपको पहचानने लगेंगे।

इसके सबसे बड़े उदाहरण नील पटेल है। गूगल पर उनका नाम सर्च करते ही आप इनके बारे में सब कुछ जान पाएंगे।

  • ​डोमेन नेम को आसान रखना चाहिए ताकि लोग गलत स्पेलिंग टाइप कर किसी दूसरी वेबसाइट पर ना चले जाए। इसलिए ध्यान से डोमेन नेम सेलेक्ट करें।
  • डोमेन नेम आसानी से बोला जा सकने वाला होना चाहिए। ताकि लोग आपके डोमेन को याद रख पाएंगे। आप डोमेन नेम में कोई भी गलत स्पेलिंग या मुश्किल शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • डोमेन नेम को आप जितना हो सके उतना छोटा रखें। इससे डोमेन नेम को भूलने की और गलत स्पेलिंग टाइप करने की संभावनाएं खत्म हो जाती हैं।
  • डोमेन नेम में किसी और ब्रांड या कंपनी का नाम इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके अलावा किसी ब्रांड के ट्रेडमार्क या स्लोगन का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए।
  • आपको हाई वॉल्यूम कीवर्ड्स इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे कुकिंग रेसिपीस, लेकिन मुख्य कीवर्ड को आपके सभी कीवर्ड्स के साथ मिलता जुलता होना चाहिए।
  • आप के ब्लॉग का नाम, ऐसा हो जो लोगों को आसानी से समझ में आ सके। क्योंकि आपके ब्लॉग को समझने के लिए गूगल या यूजर दोनो आपके ब्लॉग के नाम को पढ़कर ही समझ सकते हैं।
  • डोमेन नेम के अंदर कभी भी नंबर या चिन्ह का इस्तेमाल ना ही करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके ब्लॉग के उपयोगकर्ताओं को ब्लॉग का नाम समझने में मुश्किलें आती हैं।

​डोमेन नेम को खरीदने के लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ सकता है?
एक डोमेन नेम लगभग ₹700 के आस-पास 1 साल के लिए मिल जाता है। कई कंपनियां कुछ एडिशनल नए फीचर्स को जोड़कर एक्स्ट्रा चार्ज ले लेती हैं। इसलिए डोमेन नेम खरीदने से पहले अच्छी तरीके से सभी जानकारियों को पढ़ लें।

​​नीचे दिए जा रहे टूल्स की सहायता से आप अपने लिए एक सबसे बढ़िया डोमेन नेम का चुनाव कर पाएंगे।

ब्लॉगर प्लेटफार्म

ब्लॉगिंग में होस्टिंग शब्द का क्या मतलब होता है?

इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट को रखने के लिए खरीदी गई जगह या हार्डडिस्क स्पेस होस्टिंग कहलाता है। होस्टिंग पर आप अपना डोमेन नेम और CMS सॉफ्टवेयर को कनेक्ट करते हैं। होस्टिंग और डोमेन नेम के बिना आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर ऑनलाइन कभी नहीं दिखेगी। यहां इंटरनेट पर बहुत सारी होस्टिंग कंपनी है। जिनसे आप होस्टिंग खरीद सकते हैं।

  • मैं आपको पर्सनली Bluehost से होस्टिंग खरीदने के लिए कहूंगा। ब्लू होस्ट एक बहुत बड़ी और पॉपुलर होस्टिंग कंपनी है।ब्लू-होस्ट के जरिए आप होस्टिंग कम से कम ₹300 से भी कम मैं खरीद पाएंगे।
  • शुरुआत में आप ज्यादा एडिशनल फीचर्स को खरीदने के लिए पैसे बर्बाद ना करें। Bluehost आपको भविष्य में अपग्रेड करने का मौका देता है। इसलिए अभी इस बारे में ज्यादा नहीं सोचे।

Bluehost

एक अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कौन सा है?

आप एक ब्लॉग बिना किसी ब्लॉगिंग सॉफ्टवेयर या ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के नहीं शुरू कर सकते हैं। मैं अपने ज्यादातर ब्लॉग WordPress पर बनाता हूं। क्योंकि यह यूजर फ्रेंडली , फ्री और पावरफुल है। दुनिया का सबसे पॉपुलर ब्लॉगिंग प्लेटफार्म वर्डप्रेस ही है।

  • ज्यादातर ब्लॉगिंग प्लेटफार्म फ्री सर्विस प्रोवाइड करते हैं। लेकिन वह आपको पैसे कमाने के लिए कुछ पावरफुल टूल्स नहीं देते हैं।
  • फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म में कुछ लिमिटेड कंट्रोल ही दिए जाते हैं। जिस कारण आप अपने ब्लॉग को अपने हिसाब से बदल नहीं सकते हैं।
  • आप अपने ब्लॉग कंटेंट को अपने हिसाब से नहीं रख सकते हैं। ये आपका ब्लॉगिंग प्लेटफार्म तय करता है।
  • आप कभी भी बंद कर सकते हैं किसी भी कारण से क्योंकि यह फ्री होते हैं।
  • फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में आपका डोमेन नेम बहुत बड़ा होता है। क्योंकि फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म आपको सब डोमेन नेम ही इस्तेमाल करने देता है।

जैसे कि
(आपका डोमेन नेम प्लस फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का नेम)
www.example.blogspot.com
इन कुछ कारणों की वजह से हम आपको फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म से दूर रहने के लिए कहते हैं।

अब तक के सबसे अच्छे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कौन-कौन से हैं?

  • WordPress.org (self-hosted)
  • WordPress.com (online)
  • Blogger
  • Tumblr
  • Medium
  • Ghost
  • Squarespace
  • Wix
  • Drupal
  • Joomla
  • Weebly
  • Typepad
  • Magento

इनमें से हर एक प्लेटफार्म की पूरी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं। एक के बाद एक आप सभी प्लेटफार्म के बारे में जान पाएंगे। ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको जो कुछ भी चाहिए सब कुछ यहां मिलेगा। जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा आप अच्छा आर्टिकल लिखने में एक्सपर्ट हो जाएंगे।

​जब ब्लॉगिंग शुरू करें तब यह बात आप समझ ले कि आप एक नही बल्कि कई व्यक्तियों से बात करने वाले हैं। इसलिए जो भी लिखें सही लिखें , सच लिखें और खुद के विचार लिखें।

जब आप किसी भी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर ब्लॉग शुरु करने के बारे में सोचते हैं। तो इन दिए गए ऑप्शंस को जरूर देख लें।
इस लिस्ट में आपको हम सभी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म की विशेष फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। इस लिस्ट में दिए गए सभी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक दूसरे से अलग हैं। इन सभी के फीचर्स कि अपनी-अपनी अहमियत है। एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को आप लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं। इसलिए उसका चुनाव सोच-समझकर करें।

WordPress org

WordPress.org (self-hosted)
वर्डप्रेस एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म और वेबसाइट मैनेजमेंट टूल्स सॉफ्टवेयर है। यह दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। अब तक दुनिया की 25% वेबसाइट वर्डप्रेस पर मौजूद हैं। दुनिया की टॉप मिलियन साइट्स मैं से 50% ने वर्डप्रेस को ही चुना है।

  • वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा एक घंटा लगता है। वर्डप्रेस में पहले से दी गई स्टेप बाय स्टेप फॉलो गाइड को फॉलो कर आप आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं।
  • ​आप वर्डप्रेस की सॉफ्टवेयर को WordPress.org से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे आप अपने होस्टिंग पर अपलोड एंड इनस्टॉल कर सकते हैं। ज्यादातर सभी होस्टिंग प्लान्स में वर्डप्रेस पहले से इंस्टॉल दिया जाता है।
  • वर्डप्रेस पर अपना आर्टिकल पोस्ट करना बहुत आसान है। Google पर आपको बहुत सारे आर्टिकल मिल जाएंगे। जो आपको आसानी से वर्डप्रेस पर पोस्ट लिखना सिखा सकते हैं।
  • वर्डप्रेस की सबसे बड़ी खासियत है की यह आपको बहुत सारी FREE THEME और Plugin देता है। इसके अलावा आप दूसरे सर्विस प्रोवाइडर या वर्डप्रेस से पैसे देकर प्रीमियम थीम्स को भी खरीद सकते हैं। इनकी मदद से किसी भी ब्लॉक या वेबसाइट को बनाना बहुत आसान हो जाता है।​ ​

​​
वर्डप्रेस पर एडिशनल फीचर्स को कैसे बढ़ाएं?

  • वर्डप्रेस आपको एक्स्ट्रा फीचर्स भी देता है। वर्डप्रेस पर एक्स्ट्रा फीचर्स को बढ़ाने के लिए आपको plugins and extensions का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  • वर्डप्रेस पर आपको 42000 से भी ज्यादा फ्री Plugin दिए जाते हैं। वर्डप्रेस पर कुछ Plugin के आपको पैसे भी देने पड़ते हैं।
  • वर्डप्रेस में आपको हर काम के लिए अलग-अलग प्लगइन मिल जाते हैं। वर्डप्रेस की सॉफ्टवेयर मे थीम्स एंड प्लगइन का ऑप्शन भी दिया जाता है। इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सभी Plugins को ढूंढ सकते हैं।

​​जो ब्लॉगर अपने ब्लॉग का मोनेटाइजेशन करना चाहते हैं जो ब्लॉगिंग को प्रोफेशनली लेते हैं। उन ब्लॉगर्स के लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।

WORDPRESS PRE HOSTED

WordPress platform ( Pre-hosted)
वर्डप्रेस ऑनलाइन एक प्री-होस्टिंग ब्लॉगिंग पैकेज है। जिसमें आपको होस्टिंग या डोमेन नेम खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
इस प्लेटफार्म पर आपको सब डोमेन नेम का इस्तेमाल करना पड़ता है। जैसे कि आपके का ब्लॉग का नाम प्लस wordpress.com.

कुछ इस तरह से।

Yourblog.wordpress.com

  • वर्डप्रेस (प्री-होस्टिंग) मैं आपको अलग से होस्टिंग खरीदना या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना नहीं पड़ता है। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। बस आपको वर्डप्रेस डॉट कॉम पर जाकर साइन अप कर अपना अकाउंट बनाना है।
  • वर्डप्रेस (प्री-होस्टिंग) मैं आपको अलग से होस्टिंग खरीदना या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना नहीं पड़ता है। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। बस आपको वर्डप्रेस डॉट कॉम पर जाकर साइन अप कर अपना अकाउंट बनाना है।
  • अब आप वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते हैं।

​​वर्डप्रेस डॉट कॉम आपको ब्लॉगिंग करने के लिए 3 प्लान देता है।

  • $0 यह प्लान सिर्फ बेसिक ब्लॉगिंग के लिए दिया जाता है।
  • $99 यह प्लान प्रोफेशनल ब्लॉगर्स के लिए दिया जाता है।
  • $299 यह प्लान एडवांस बिजनेस सॉल्यूशंस के लिए दिया जाता है।

​वर्डप्रेस डॉट कॉम कुछ फ्री थीम्स भी देता है। इसके अलावा अगर आपने कोई प्रीमियम प्लान खरीद लिया है। तो आप अपनी थीम्स को अपने अनुसार बदल सकते हैं।
वर्डप्रेस डॉट कॉम बहुत ही सिंपल है। यह आपको उतने फीचर्स नहीं देता है। जितने किसी Self-hosted वर्डप्रेस डॉट ओआरजी में मिलते हैं।
वर्डप्रेस डॉट कॉम का यह वर्जन उन ब्लॉकर्स के लिए है।

  • न्यू ब्लॉगर जोकि पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं या फिर जल्दी ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं। ऐसे ब्लॉकर्स इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ऐसे ब्लॉगर्स जो बिना ₹1 खर्च किए ब्लॉगिंग करना चाहते हैं। उनके लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।
  • ऐसे प्रोफेशनल ब्लॉगर्स जिन्हें सब डोमेन नेम इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं है।
  • वर्डप्रेस डॉट कॉम आपको बहुत सारे फीचर्स देता है। लेकिन फिर भी इसमें बहुत सारी खामियां हैं।
  • अगर आपका इरादा सिर्फ ब्लॉगिंग करना है। तो आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस में आप वेबसाइट पर कस्टम फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ​​​​

BLOGGER HINDI

Blogspot Platform
ब्लॉग्स्पॉट.कॉम एक बहुत पुराना ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जो कि Google के द्वारा बनाया गया है। जिसकी वजह से इसमें साइन अप करना और ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान होता है। ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम मैं आप कुछ ही मिनट में एक बेहतरीन ब्लॉग बना सकते हैं।

  • ​ब्लॉगस्पॉट एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है इसलिए वर्डप्रेस से कुछ-कुछ मिलता जुलता है। इसमें सब-डोमेन का फ्री में इस्तेमाल कर ब्लॉग बना सकते हैं। इसके अलावा कस्टम डोमेन भी कनेक्ट किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको डोमेन नेम खरीदना होगा।
  • ब्लॉग बनाने का सबसे आसान और तेज़ तरीका ब्लॉगस्पॉट पर ब्लॉग बनाना है।

​ब्लॉगस्पॉट किन-किन ब्लागर्स के लिए अच्छा होता है।

  • ऐसे लोग जो सिर्फ ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं।
  • ऐसे लोग जो बिना किसी खर्चे के ब्लॉग बनाना चाहते हैं।
  • ऐसे लोग जो जल्द से जल्द मोनेटाइजेशन ऑन करना चाहते हैं।

Tumblr platform

Tumblr platform
टंबलर एक सोशल नेटवर्क और ब्लॉगिंग प्लेटफार्म दोनों का मिला जुला प्लेटफॉर्म है। इसमें आप ब्लॉगिंग के साथ सोशल नेटवर्क के सभी फीचर्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
आज के समय में सभी टंबलर का उपयोग किस वजह से करते हैं।

  • माइक्रो ब्लॉक्स बनाने के लिए
  • फोटो या एनिमेटेड जीआईएफ को शेयर करने के लिए​

​टंबलर के बारे में कुछ बातें जानिए।

  • टंबलर मिनियंस विश्वासनीय यूजर्स की एक कम्युनिटी है। अगर आपने टंबलर मैं एक अच्छा ब्लॉग को बना लिया। तो आप गूगल के ऑर्गेनिक सर्च रिजल्ट में अपनी जगह बना सकते हैं।
  • ब्लॉगर और वर्डप्रेस की तरह टंबलर में भी आपको सब-डोमेन नेम का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा। लेकिन कहीं और से डोमेन नेम खरीद कर आप अपने ब्लॉग से कनेक्ट कर सकते है।
  • आपको अपने ब्लॉग को अपने अनुसार बदलने की पूरी छूट दी जाती है आप अपने ब्लॉग का लुक या डिजाइन अपने अनुसार बदल सकते हैं।

​​टंबलर पर ब्लॉग बनाना किन-किन ब्लॉगर्स के लिए सही होता है।

  • सोशल ब्लोगर्स के लिए
  • माइक्रो ब्लॉग्स के लिए

MEDIUM BLOGGING PLATFORM

MEDIUM BLOGGING PLATFORM
मीडियम ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर आप अकाउंट बना सकते हैं। जिसके अंदर आपके द्वारा लिखे गए सभी आर्टिकल्स को पब्लिश किए जा सकता हैं। मीडियम ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर आप कस्टम डोमेन को भी कनेक्ट कर सकते हैं। मीडियम ब्लॉगिंग प्लेटफार्म अपनी खुद की एल्गोरिथ्म पर काम करता है। मीडियम ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा फायदा इसे इस्तेमाल करने वाले मिनियंस यूज़र्स है। मीडियम पर लिखी गई पोस्ट को वोट कर के वायरल किया जा सकता है।

  • मीडियम ब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक बेहतरीन ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। उन राइटर्स के लिए जो सिर्फ लिखना पसंद करते हैं।
  • मीडियम ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर आप कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं। लेकिन राइटर्स के लिए सबसे बेहतरीन ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है।
  • मीडियम ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले सभी ब्लॉगर मीडियम पर बनाए गए अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं
  • मीडियम ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर आप कई टॉपिक्स पर लिख सकते हैं।

मीडियम ब्लॉगिंग प्लेटफार्म किन-किन ब्लागर्स के लिए अच्छा है।

  • ऐसे राइटर्स जो सिर्फ लिखना पसंद करते हैं
  • ऐसे ब्लॉगर जो SEO का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं।
  • ​कंपनी ब्लॉक्स जो कंपनी की मेन वेबसाइट से अलग होस्ट किया जाता है।

Ghost blogging platform

GHOST BLOGGING PLATFORM
GHOST BLOGGING PLATFORM एक ऐसा सॉफ्टवेयर सलूशन है जो वर्डप्रेस से मिलता-जुलता है। इस सॉफ्टवेयर को आप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।
इस प्लेटफॉर्म पर आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे ब्लॉगिंग करने के लिए

  • इसका $0 वाला प्लान इस्तेमाल करें अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं।
  • इसके अलावा आप इस प्लेटफार्म पर $79 से $239 तक का प्लान ले सकते हैं।

​​इस प्लेटफार्म पर आप कस्टम डोमेन भी कनेक्ट कर पाएंगे लेकिन आपको यह डोमेन कहीं और से खरीदना होगा। इस प्लेटफार्म पर आपको बहुत सारी थीम्स मिल जाती है सभी थीम्स में से कुछ फ्री है और कुछ के पैसे भी देने पड़ते हैं। आपको जो पसंद हो आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कौन-कौन से ब्लॉगर कर सकते हैं?

  • ऐसे ब्लॉगर जो टेक्नोलॉजी के बारे में कम जानकारी रखते हैं।
  • ऐसे ब्लॉगर जिन्होंने ब्लॉगिंग सीखने शुरू किया है।

Squarespace platform

SQUARESPACE PLATFORM
यह एक ऑनलाइन ब्लॉग और वेबसाइट बिल्डर है। इसका उपयोग बहुत से लोग करते हैं यह एक माना हुआ ऑनलाइन वेबसाइट बिल्डर है। इस प्लेटफार्म पर आपको होस्टिंग फ्री में दी जाती है। लेकिन अगर आपने पहले से ही होस्टिंग खरीद रखी है। और आप उस होस्टिंग को इस प्लेटफार्म से जोड़ना चाहते हैं तो बहुत आसानी से जुड़ सकते हैं।

  • इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने $8 से $24 तक पैसा खर्च करना पड़ता है जिसके साथ आपको एक कस्टम डोमेन और होस्टिंग सर्विस फ्री में दी जाती है।
  • अगर आपके पास पहले से ही ब्लू होस्ट या फिर किसी और की होस्टिंग सर्विस है। तो आप इस प्लेटफार्म पर कनेक्ट कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। यह प्लेटफॉर्म जितना पावरफुल है उतना ही आसान भी है।
  • इसमें आपको लेआउट ऑप्शन भी दिया जाता है। साथ ही आप ड्रग एंड ड्राप एडिटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • वर्डप्रेस की तरह इसमें भी प्लगइन इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।

यह प्लेटफॉर्म किस तरह के ब्लॉगर्स के लिए अच्छा होता है?

  • ऐसे बिजनेस के लिए जिन्हें एक अच्छी वेबसाइट ब्लॉग के साथ में चाहिए।
  • ऐसे ब्लॉगर्स जो टेक्नोलॉजी के बारे में कम जानकारी रखते हैं।

WIX PLATFORM

WIX PLATFORM
​Wix blogging platform एक बहुत ही अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जिसमें होस्टिंग आपको सभी प्लान्स के साथ मैं दी जाती है।

  • जैसा कि सभी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म में आपने देखा होगा कस्टम डोमेन आपको खरीद कर कनेक्ट करना होता है। और सब डोमेन आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसा ही इस प्लेटफार्म पर भी होता है।
  • Wix ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने की हर महीने की कीमत $0 से $18 तक होती है।
  • Wix में आपको 500 से भी ज्यादा डिजाइंस को इस्तेमाल करने का मौका दिया जाता है। इसके अलावा आप अपने हिसाब से वेबसाइट कुछ एडवांस फीचर्स जोड़ सकते हैं।

​​यह प्लेटफॉर्म किस प्रकार के ब्लॉगर्स के लिए अच्छा होता है?

  • ऐसे लोग जो बिना किसी टेक्निकल जानकारी के वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं।
  • ऐसे लोग जो एक बहुत ही सुंदर और ऑप्टिमाइज़ वेबसाइट बनाना चाहते हैं।​
  • ऐसे ब्लॉगर भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन्हें वेबसाइट बनाना नहीं आता हो।​​

DRUPAL PLATFORM

DRUPAL PLATFORM
यह प्लेटफॉर्म लगभग वर्डप्रेस की तरह ही है। लेकिन वर्डप्रेस के जितना मशहूर और अच्छा नहीं है। इस प्लेटफार्म में आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके होस्टिंग में इंस्टॉल करना होता है। यह सॉफ्टवेयर आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड करने को मिल जाएगी।
इस प्लेटफार्म के बारे में कुछ विशेष बातें।

  • यह प्लेटफॉर्म आपको होस्टिंग सर्विस नहीं देता है। इसलिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग सर्विस अलग से खरीदनी होती है।
  • इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल है। अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं। तो आपको इसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

​इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल किस प्रकार के ब्लॉगर को करना चाहिए?

  • प्रोफेशनल वेब डिजाइनर के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है।
  • ऐसे प्रोफेशनल बिजनेस ऑनर्स के लिए जो किसी कारणवश वर्डप्रेस इस्तेमाल नहीं करना चाहते हो।

JOOMLA PLATFORM ​

JOOMLA BLOGGING PLATFORM
यह प्लेटफॉर्म एक ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है। यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल वर्डप्रेस की तरह होता है। इस प्लेटफार्म पर आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट या ब्लॉग को बना सकते हैं। आप हजारों थीम्स को इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्हें अपने अनुसार बदला भी सकते हैं। इसमें आपको प्लगइन एक्सटेंशन टूल्स भी मिल जाते हैं।
इस प्लेटफार्म के बारे में कुछ जानकारियां

  • यह एक सॉफ्टवेयर सलूशन है। इसलिए आपको डोमेन और होस्टिंग कहीं और से खरीदनी होती है।
  • इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना बहुत कठिन है। क्योंकि यह ताकतवर होने के साथ-साथ पेचीदा प्लेटफार्म भी है।
  • यह प्लेटफार्म बाकी सभी से थोड़ा महंगा है।
  • ​जुमला भी एक सेल्फ होस्टेड सॉफ्टवेयर सलूशन है। जिस कारण आपको डोमेन नेम और होस्टिंग कहीं और से खरीदनी होती है।

​​जुमला किस प्रकार के ब्लॉगर के लिए अच्छा हो सकता है?

  • प्रोफेशनल वेब डिज़ाइनर के लिए अच्छा हो सकता है
  • ​ऐसे ब्लॉगर्स या वेबसाइट ऑनर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जो किसी कारणवश वर्डप्रेस का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

WEEBLY PLATFORM

WEEBLY BLOGGING PLATFORM
​यह प्लेटफॉर्म ई-कॉमर्स वेबसाइट या ब्लॉग के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें 50 मिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट या ब्लॉग मौजूद है।
इस प्लेटफार्म के बारे में महत्वपूर्ण बातें।

  • इसमें आपको ड्रैग एंड ड्रॉप फ्यूचर इस्तेमाल करने को दिया जाता है। जो बहुत ही आसानी से वेबसाइट बनाने में आपकी मदद करता है।
  • इस प्लेटफार्म पर आपको बहुत सारी ऑप्टिमाइज़ थीम्स दी जाती है।
  • इस्तेमाल करने में यह प्लेटफॉर्म सबसे आसान प्लेटफार्म है।
  • इस प्लेटफार्म पर आपको इंटीग्रेटेड मार्केटिंग टूल्स दिए जाते हैं।

इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने में आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

  • इस प्लेटफार्म में $0 प्लान भी मौजूद है। जिससे आप फ्री वेबसाइट भी बना सकते हैं। लेकिन आपको कस्टम डोमेन का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  • इसके अलावा $8 से $50 तक के प्लान मौजूद हैं। जो आपकी बेहतरीन वेबसाइट बनाने में मदद कर सकते हैं।

​इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कौन-कौन से ब्लॉगर कर सकते हैं?

  • ऐसे दुकानदार या बिजनेस के मालिक जो बिना किसी परेशानी के अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं।
  • ऐसे ब्लॉगर जो बिना किसी परेशानी के ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं।​

TYPEPAD BLOGGING PLATFORM

TYPEPAD BLOGGING PLATFORM
यह एक बहुत ही सीधा सरल प्लेटफार्म है। अगर आपको सिर्फ लिखना पसंद हैं तो इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें यह आपके लिए एक बहुत अच्छा हो सकता है।
इस प्लेटफार्म के बारे में कुछ बातें जानिए

  • कम से कम सुविधाओं में ब्लॉगिंग करने की सुविधा देता है।
  • इस प्लेटफार्म में आप सीधे-सीधे HTML के अंदर एडिटिंग नहीं कर सकते हैं।
  • उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा प्लेटफॉर्म है जो कोडिंग नहीं करना चाहते हैं।

​​इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कौन-कौन से ब्लॉगर्स कर सकते हैं?

  • ऐसे ब्लॉगर कर जिन्हें कोडिंग का इस्तेमाल नहीं करना हो।
  • ऐसे ब्लॉगर जो सिर्फ ब्लॉगिंग करना चाहते हैं।

MAGENTO PLATFORM

MAGENTO PLATFORM
मैग्नेटो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल इ-कॉमर्स वेबसाइट करती है। इस प्लेटफार्म पर ब्लॉगिंग फ्यूचर इ-कॉमर्स वेबसाइट को दिया जाता है। मैग्नेटो का इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल है। इसके लिए आपको वेब डिजाइनर की मदद लेनी पड़ सकती है। लेकिन आप थोड़ा समय देकर इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल करना सीख सकते हैं।
मैग्नेटो का इस्तेमाल कौन से ब्लॉगर करते हैं?

  • ऐसे ब्लॉगर जो भविष्य में ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने का सोच रहे हैं।
  • ​सभी प्रकार के ई-कॉमर्स बिजनेस ऑनर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

GET ANSWER INDIA

सभी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के बारे में पूरी जानकारी अब समाप्त होती है। कमेंट कर आप हमें जरूर बताएं हमारी इस लिस्ट के बारे में आप क्या सोचते हैं। मैं पर्सनली आपको WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए कहूंगा। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

​हम आपको एक बार फिर से बता दे कोई भी प्लेटफॉर्म आप अपने जरूरत के हिसाब से ही चुने।

Originally published at www.getanswerindia.com.

#blog #indianblog #seokaisekare #blogkaisebanaye #bloggingkyahotihai #blogger #wordpress

--

--

Shout learn

LEARN SOMETHING NEW ABOUT "VOCABULARY INFOGRAPHICS" AND SEO 2018, HOW TO DO BLOGGING, REAL LIFE STORIES, QUOTES AND MUCH MORE".