DSP full Form in Hindi | DSP की फुल फॉर्म क्या है और DSP कैसे बन सकते हैं?

Sohanmahto
4 min readDec 28, 2019

हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप, हम उम्मीद करते हैं कि आप ठीक होंगे, आज हम आपको DSP full Form in Hindi की जानकारी देने वाले हैं, इसके साथ ही आप डीएसपी कैसे बन सकते हैं?, डीएसपी के काम क्या होते हैं? और इससे संबंधित सभी बिंदुओं की जानकारी आज हम आपको बताएंगे।

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं देशभर में बहुत से नागरिक रहते हैं और इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारियां देश की सरकार पर रहती है, इन जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा कुछ ताकतवर, सतर्क और सहज लोगों का चयन किया जाता है, जिनको देश में पुलिस के रूप में तैनात करती है और यह अपनी पूरी लगन और ईमानदारी के साथ देश और देश में रहने वाले लोगों की रक्षा करते हैं।

देश में बहुत से लोगों का सपना होता है कि वह पुलिस में तैनात होकर देश की सेवा करें, लगभग अपने सपने को पूरे करने के लिए बहुत से नौजवान हर वर्ष इसके लिए तैयारियां करते हैं, आप लोगों ने DSP पद के बारे में तो सुना ही होगा, क्या आप लोग डीएसपी की फुल फॉर्म जानते हैं? हो सकता है कि आप लोगों में से बहुत से लोगों को डीएसपी की फुल फॉर्म क्या है? इसकी जानकारी ना हो, चलिए आगे जानने से पहले हम DSP full Form in Hindi क्या होती है इसकी जानकारी प्राप्त करते हैं।

डीएसपी की फुल फॉर्म क्या है?

जिस प्रकार अलग-अलग कंपनियों में लोग किसी ना किसी पद पर कार्य करते हैं, ठीक उसी प्रकार पुलिस व्यवस्था में भी डीएसपी पद होता है, डीएसपी की फुल फॉर्म- Deputy Superintendent of Police है, जिसको देश की रक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है, हिंदी भाषा में इसे उप पुलिस अधीक्षक कहा जाता है।

डीएसपी कैसे बन सकते हैं? | How to become a DSP

अगर आपका भी सपना देश की सेवा करना है और आप DSP कैसे बन सकते हैं? इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम यहां डीएसपी बनने का तरीका बताने वाले हैं, भारत में Administration Jobs लेने के ज्यादातर 2 तरीके होते हैं, पहला तरीका यह है कि आपका प्रमोशन हो जाए और दूसरा तरीका यह है कि आप एग्जाम पास करके यहां तक पहुंच जाए, बिल्कुल इसी तरीके से Police Department में भी इंस्पेक्टर से प्रमोट होकर DSP बना जा सकता है, अगर आप सीधे डीएसपी का पद प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको State PSC Exam पास करना पड़ेगा।

अगर आप आईपीएस यानी इंडियन पुलिस सर्विस जिसको हिंदी भाषा में भारतीय पुलिस सेवा का अधिकारी कहा जाता है अगर आप यह बनना चाहते हैं तो इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बैठना पड़ता है तो वहीं डीएसपी बनने के लिए स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन यानी राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होकर इसको पास करना होता है।

State Public Service Commission (State PSC) क्या है?

अगर हम स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (State PSC) की बात करें तो यह राज्य सरकार के अधीन काम करती है, इसका मुख्य कार्य देश के विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों का चुनाव करना है, हर राज्य के लिए अलग-अलग PSC बनाई जाती है जो सिर्फ स्टेट लेवल जॉब्स के लिए परीक्षा लेती है।

DSP की योग्यता | Eligibility Criteria of DSP

अगर आप डीएसपी बनने के इच्छुक हैं तो इसके लिए कुछ योग्यताएं भी निर्धारित की गई है, इसके लिए आपको ग्रेजुएशन पूरी करना बहुत ही आवश्यक है।

डीएसपी (DSP) बनने के लिए आयु सीमा | Age limit to become DSP

अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है तो डीएसपी पद के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी तय की गई है, आपकी उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इसके अलावा SC Category के विद्यार्थियों को 5 साल की आयु छूट दी जाती है।

डीएसपी (DSP) की तैयारियां कैसे करें | How to prepare for DSP

आप लोगों ने अभी तक DSP full form in Hindi के बारे में जाना और डीएसपी बनने की योगिता, आयु सीमा क्या है? इसकी जानकारी पढ़ी है, अब आखिर डीएसपी (DSP) के लिए हम कैसे तैयारियां कर सकते हैं, इसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है, डीएसपी बनने के लिए जो UPSC और State PSC का एग्जाम होता है उनका पैटर्न लगभग एक समान रहता है, बस इन दोनों में फर्क इतना है कि UPSC में national level questions पूछे जाते हैं और State PSC में state level के questions आते हैं, अगर हम इस हिसाब से देखें तो UPSC exam सबसे अधिक मुश्किल माना गया है।

डीएसपी बनने के लिए सबसे पहले Pre Exam देना पड़ता है, उसके पश्चात आपको Main Exam क्लियर करना पड़ता है और आखिर में Interview लिया जाता है, इन तीनों टेस्ट के अलावा एक physical Test भी होता है, जिसमें पहले लंबाई मापी जाती है और फिर रेस कराई जाती है, इसके बाद आखिर में चेस्ट का नाप होता है।

DSP ट्रेनिंग प्रोसेस क्या है? DSP training process

अगर आप सभी एग्जाम और टेस्ट पास कर लेते हैं तो आप डीएसपी (DSP) बनते हैं इसके बाद आपको 1 वर्ष की ट्रेनिंग दी जाती है, इसके अलावा अगर कोई भी Candidate State PSC exam क्लियर करके डीएसपी बनता है तो पुलिस कर्मियों की Academy में 2 वर्ष की ट्रेनिंग लेनी होती है।

Source…. GyaniKhabar

--

--