art pathshala | Free books

Art Path Shala
1 min readNov 22, 2016

--

आज हम आधुनिक युग में प्रवेश कर चुके है तथा जिस पर इन्टरनेट ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है| अधिकतर लोग इसका गलत रूप में इस्तेमाल कर रहे है और कही न कही वो इसके गुलाम बन कर रह गये है | इन्टरनेट की इस दुनिया में बेहतर शिक्षा औए ज्ञान कही खो सा गया है | शिक्षार्थी यह समझ नहीं पा रहा है की आखिर वो करे तो क्या करे ?आखिर वो कैसे इन्टरनेट से अपनी दुनिया बेहतर बना सकता है | आर्ट-पाठशाला उस बेहतर ज़िन्दगी के निर्माण के लिए एक छोटा सा प्रयास है जिसमे शिक्षार्थी को इस डिजिटल संसार से सही मायनो में जोड़ा जा सके | इसके माध्यम से शिक्षार्थी अपनी रचनातमक शक्ति में विकास के साथ-साथ औरों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकेगा | आर्ट-पाठशाला जरुरी किताबी ज्ञान के साथ-साथ इस परिवर्तनशील दुनिया के बदलाव को भी आप लोगों से साँझा करता है |

--

--