50+ Non Veg Jokes 2020 | Non Veg Jokes in Hindi

Ashraf Ali
2 min readMar 13, 2020
Non Veg Jokes in Hindi

Non Veg Jokes In Hindi

माँ :- बेटी अब तुम 16 साल की हो गई हो.
वक़्त आ गया है सेक्स के बारे मैं जानने का..
बेटी:- जी अम्मी. “पूछें क्या पूछना है”.

“एक बार दो प्रेमी पहाड चढ़ने के लिए जाते है.
चढ़ते-चढ़ते बहुत रात हो जाती है, तो दोनों सो जाते हैं.
इस बीच प्रेमी उन दोनों के बीच एक तकिया रख देता है ताकि कुछ हो न जाए.
सुबह होती है प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है कि चलो अब सिर्फ दो घंटे में पहाड़ चढ़ना है.
प्रेमिका कहती है: क्या खाक पहाड़ चढें…रात भर में एक तकिया तो पार कर नहीं सके… पहाड़ क्या खाक चढ़ोगे!”

सूहागरात का सबसे बड़ा झटका :
सुहागरात की तैयारी हो चुकी हो और
पत्नी पति से बोली :कंडोम सिर्फ़ कोहिनूर
ही लेना, बाकी से मुझे एलर्जी हो जाती हे.

एक आदमी लेडिस टॉयलेट मैं घुसा गया
तो एक औरत बोली -ये महिलाओं के लिए है
तब वो आदमी हँसा और
अपनी पेंट की ज़िप खोलकर बोला
-ये कोनसा गरम मसाला कूटने के लिए है
ये भी तो महिलाओ के लिए ही है

पप्पू : मम्मी कल पापा कामवाली को सोफे पर लेटाकर…
मम्मी : अभी नहीं बेटा..! जब रात को जब पापा आयें तो फिर बताना…!
.पापा के आते ही…
मम्मी : हाँ बेटा अब बताओ कि क्या हुआ?
पप्पू : पापा कामवाली को सोफे पर लेटाकर जो शर्मा अंकल आप के साथ करते
हैं… वो कर रहे थे.

See More :- https://www.chutkula.online/2020/03/non-veg-jokes-in-hindi.html

Originally published at https://www.chutkula.online

--

--

Ashraf Ali

I am a student and part-time blogger. Throuh this platform i share jokes, status, lyrics etc and you can share this blog with your friends. Thank You