chhattisgarh ke lokgeet || छत्तीसगढ़ के लोकगीत

Devwrat
2 min readSep 21, 2022

--

chhattisgarh ke lokgeet (छत्तीसगढ़ के लोकगीत) लोक जीवन की अलिखित , व्यावहारिक रचना है जो की लोक परम्परा से प्रचलित और प्रतिष्ठित होता है । लोक गीतों के जो रचियिता होते है उनका नाम हमेशा अज्ञात रहता है क्योंकि लोकगीत प्राचीन काल से आ रही एक परम्परा का रूप होता है । छत्तीसगढ़ के लोकगीत प्रायः रूप एक समूह के द्वारा रचित एक रचना होता है जो गायन के माद्यम से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थांनतरित होते चले जाते है जिसके कारन से इसके रचनाकार के नाम अज्ञात हो जाते है ।

chhattisgarh ke lokgeet (छत्तीसगढ़ के लोकगीत) में सबसे ज्यादा कटुतापन , फूहड़ , पर्वो के बारे में , सस्कारो के बारे में , इसके आलावा धर्म , श्रम , से जुड़े हुए होते है । जो सामान्य रूप से लोकगीतों में बया करते दिखाई देते है ।

chhattisgarh ke lokgeet (छत्तीसगढ़ के लोकगीत) को गाने के लिए किसी विशेष समय की आवश्य्कता नहीं होती है , इसे गुनगुनाने के लिए कंही भी , किसी भी स्थान में गया जा सकता है और न ही इसके लिए किसी साथी , समूह की जरुरत होती है ।

इसे आप खेतो में काम करते हुए , चलते हुए , घरो के काम करते हुए , किसानी के काम के समय यानि की इसका कोई लय नहीं होता है जब मन चाहे तब इसे मन की विरह वेदना को कम करने के लिए इसे गया जाता है ।...…….:READ MORE https://hindisuccesskey.com/chhattisgarh-ke-lokgeet/

--

--

Devwrat

I professional writer writing for a Frohe Weihnachten. I have worked on many websites. It feels good to write on Merry Christmas.