top 7 Sonu Sharma Motivational Story In Hindi

Devwrat
4 min readSep 9, 2022

--

Sonu Sharma Motivational Story In Hindi की शुरुआत में उसने मुझे से बोला की मेरे पास में दिमाग नहीं है मैंने भी उनकी आँखों में आंखे डालकर के कह दिया चलो अब तो मान ही जाओगे । की मै हर रिस्ता दिल से दिल से निभाता हु । तुम्हारे लाख कोशिशों के बाद भी अगर कोई तुम्हारी सच्चाई पर विस्वाश न करे तो फ़िक्र मत करना ।

या तो वह अँधा है या अंधेरे में है । अगर कोई इंसान तुम्हे निचा दिखाने की कोशिश करता है तो फ़िक्र मत करना क्योंकि एक मच्छर डंक मार् सकती है लेकिन तुम उस पर डंक नहीं मार सकते । यानि की सब में कोई न कोई खास बात जरूर होती है । क्योंकि कई बार बड़ी हैसियत वाले लोग वो काम नहीं कर पाते जो छोटी हैसियत वाले कर लेते है । इसीलिए किसी को अपने आप से छोटा मत समझना । इस तरीके की (Sonu Sharma Motivational Story) भी हम आगे पढ़ने वाले है ।

जरुरत बहुत बड़ी चीज होती है खाने की जरुरत इंसान हो तो इंसान को भीख मंगवा सकते है । उड़ने की जरुरत एयरोप्लेन का अविष्कार कराती है , ठीक इसी तरह से जब हम परेशानी में होते है तो Sonu sharma ki motivational story मदद करती है । और कोई स्वार्थ पूरा होने की जरुरत टूटे हुए रिश्ते को जोड़ देती है । अगर कोई खाली हाथ तुम्हारे पास में आता है तो ये मत समझना की की तुमसे कुछ मांगने के लिए आया है हो सकता है वो अपना सब कुछ बाँट दिया हो ।

चरित्र को कुर्बान करके कभी भी पैसो के पीछे मत भागना । अमीर होकर के कुत्तो से सावधान लिखने से अच्छा है गरीब होके अतिथि देवो भवः लिखना

ये तो बस कहानी का शुरुआत है दोस्तों आगे देखिये हमारे आने वाले कहानियो में आपको भी ऐसे ही मोटिवटीनल कहानी , मोर्टल कहानी (Sonu Sharma Motivational Story In Hindi) देखने , पड़ने को मिलेगा जो आपकी जिंदगी में पूरी तरीके से बदलाव ला देगा । चलिए दोस्तों इस कहानी को सुरु करते है ।

1 . शेर और तीन बैल की ( Sonu Sharma Motivational Story In Hindi)

एक बार की बात है तीन बैल आपस में एक साथ में रहते थे । तीनो बैल आपस में किसी भी प्रकार के भेदभाव नहीं रखते थे । वे उनको कंही भी चारे मिलते थे उन्हें मिल बांटकर के खाते ।

यदि तनिक भी किसी को परेशानी हो जाती थी तो वे सभी तीनो दोस्त मिलकर के उस परेशानी का निपटारा करते थे । वे तीनो बैल शुबह घर से चरने के लिए निकलते और शाम को चारे चर के वापस आ जाते थे ।

एक दिन की बात है वे दिनों शेर घास चरते चरते जंगल में पहुंच जाते है । जंगल इतना घना था की उसमे कई जंगली जानवर भी थे । साथ ही उस जंगल में बहुत अच्छे चारे भी थे ।

दूसरे दिन भी वे तीनो बैल उसी जंगल की ओर चले गए जंहा अच्छा चारा था शुबह गए ओर शाम को चारे चर के वापस आ गया .

अब वे लगातार उसी जंगल में जाने लगे .

उसे अब जंगल में जाते हुए 5 दिन हो गए थे अब उन तीनो बैलो पर एक शेर की नजर पड़ता है ।

वह शेर उन तीनो बैलो को देखकर के बहुत ही ज्यादा खुश हो जाता है ओर मन ही मन सोचने लगता है — अब तो मुझे पेट भर का खाना मिलेगा , बहुत दिन हो गए है मुझे स्वादिस्ट भोजन चखने के लिए । अब मै इन तीनो बैलो को मारकर के अपने भूख को शांत करूँगा .

ये सोचकर के वे दूर ही बैठ कर के उसे ताकने लगे ।

अब वे शेर भी उन तीनो बैलो को ताकने के लिए उसी जंगल में रोज आने लगे । कुछ दिन हो गए शेर को उन बैलो को ताकते हुए फिर भी वह उन बैलो का शिकार नहीं कर पा रहा था ।

वो बैल इतने हस्त पुस्ट थे की यदि एक बार से शेर को जोर की लगाए तो उसकी हड्डी पसली एक हो जायेगा । इस कारण से शेर उन बैलो से डर रहा था ।

वो अभी बैठे बैठे ही सोच रहा था की कैसे मै इन बैलो पर हमला करुगा । ओर वो सोचने लगता था । वो सोच ही रहा था की उसके मन में ख्याल आया की क्यों न मै इन तीनो को भड़का दू , ताकि ये तीनो आपस में लड़ने लगे उसके बाद मै इनको अपना शिकार बना सकू ।

अब वे शेर जंगल में जाकर के खरसोश , लोमड़ी , कौवा , ओर अन्य जानवरो के पास जाकर के उन तीनो बैलो के बारे में अफवा उड़ाने लगे ।

वे रोज उन जानवरो के पास में जाते ओर उन बैलो के बारे में कुछ न कुछ अफवा सुना कर के वंहा से आ जाते थे ।

एक दिन खरगोश आ ही रहा था की उन बैलो को रास्ते में ही देख लिया ओर उन बैलो के पास में जाकर के उसे दो बैलो के अफवाह की प्रसंसा करने लगे , उनमे से एक बैल ये देख कर के बहुत ही ज्यादा चीड़ गया ।

उसके कुछ ही घंटो बाद में कौवा आता है वह भी शेर के अफवाह को सही ……..:READ MORE https://hindisuccesskey.com/sonu-sharma-motivational-story-in-hindi/

--

--

Devwrat

I professional writer writing for a Frohe Weihnachten. I have worked on many websites. It feels good to write on Merry Christmas.