what is ActiveCampaign in hindi and Benefits for Business
what is ActiveCampaign in hindi एक sales automation और CRM प्लेटफ़ॉर्म है जो बढ़ती sales टीमों को अधिक लीड हासिल करने में मदद करता है।
1.Overview
क्या आप एक Small to Medium sized Business Owner हैं और उसकी Growth को लेकर परेशान है?
वैसे तो बिज़नस में Growth न होने के बहुत से कारण हो सकते हैं, पर क्या आप जानते हैं की Email Marketing को सही तरीके से अपने बिज़नस में utilize न करना भी Negative Growth के Signals में से एक है।
Email Marketing एक ऐसा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही लाखों लोगों तक पहुँच सकते हैं, उन्हे अपनी सर्विसेस बेच सकते हैं, और अपना एक strong customer base तैयार कर सकते हैं। इस technique का सही उपयोग आपको कुछ ही समय में passive income generate करके दे सकता है।
आजकल ईमेल मार्केटिंग को और बेहतर बनाने के लिए मार्केट में बहुत से email marketing tools आ गए हैं जिनकी मदद से आप मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से कर सकते हैं।
तो आइये जानते हैं ऐसे ही एक marketing platform या tool ActiveCampaign के बारे में जिस पर लगभग 150,000 से ज्यादा लोगों ने भरोसा जताया है और अपने business को एक नए मुकाम तक लेकर गए हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि email marketing आपको specified target audience तक पहुँचने मे मदद करती है। उदाहरण के लिए, अगर आप एक coaching business चलाते हैं और अपनी कोई e-book बेचना चाहते हैं तो ईमेल मार्केटिंग आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। आपको बस एक high quality e-book क्रिएट करने की ज़रूरत है , बाकी मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए आप किसी भी ईमेल मार्केटिंग टूल का सहारा ले सकते हैं और अपना प्रॉडक्ट हज़ारो या लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
कुछ विशेष email marketing tools की मदद से आप यह काम बड़े ही आसानी और सटीक तरीके से कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि email marketing को थोड़ा और बेहतर तरीके से समझा जाए तो आप यह article पढ़ सकते हैं। यहाँ हमने email marketing से जुड़े तथ्यों के बारें में हिन्दी में ज़िक्र किया है। (Email Marketing in Hindi)
2. ActiveCampaign क्या है?
ActiveCampaign एक complete marketing platform जो आपको email marketing, marketing automation, CRM tools इत्यादि जैसे premium features प्रदान करता है जो आपके कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में हेल्प करते है।
यह टूल small to medium sized businesses के लिए बेहतरीन तरीके से काम करता है। यदि आप एक digital marketer हैं, एक blogger हैं, Ecommerce store चलाते हैं, या फिर आपकी कोई agency है, इस टूल के माध्यम से आप अपने बिज़नस या वैबसाइट के लिए एक specific targeted audience ग्रो कर सकते हैं।
इस टूल के मदद से आप अपनी सेल्स, मार्केटिंग, और कस्टमर सपोर्ट को automate कर सकते हैं तथा एक बेहतरीन optimized customer experience क्रिएट कर सकते हैं।
2.ActiveCampaign की विशेषताएँ
1. Marketing Automation (मार्केटिंग ऑटोमेशन)
2. ActiveCampaign के automation feature के तहत आप यह सब चीज़े कर सकते हैं
3. CRM and Sales Automation (CRM और सेल्स ऑटोमेशन)
4. ActiveCampaign CRM and Sales Automation tool की मदद से आप यह सब कार्य कर सकते हैं
5. Machine Learning (मशीन लर्निंग)
6. Services and Migration (सर्विस और माइग्रेशन)
7. Inbox Extensions (इनबॉक्स एक्सटेंशन)
8. Tools and Templates (टूल्स और टेम्पलेटस)
3.ActiveCampaign की खूबियाँ और खामियाँ
खूबियां
- काफी सारे free templates दिये गए है जिनकी बदोलत आपको page building, form creating, campaign creating, तथा automation इत्यादि जैसे कार्यों को एकदम शुरुआत से करने कि ज़रूरत नहीं होती है।
- Lead scoring feature आपको एक convertible and non-convertible lead को पहचानने में मदद करता है।
- इसका powerful marketing automation feature आपके बिज़नस को autopilot mode पर run करने की क्षमता रखता है।
- ActiveCampaign machine learning tool आपके डाटा को organise करने कि सुविधा देता है जिसकी मदद से आप अपने बिज़नस में बेहतर decision ले पाते हैं।
- अगर आपको designing नहीं भी आती है तो भी आप active campaign के easy-to-use drag & drop builder tool का इस्तेमाल करके अपने ईमेल और पेज कंटेंट को आसानी से क्रिएट कर सकते हैं।
खामियां :
1. Email segmentaion अच्छा है पर इसे और अधिक improve करने की ज़रूरत है।
2. ActiveCampaign tool की pricing subscribers की संख्या पर निर्भर करती है, इसलिए यदि आपके subscribers की संख्या ज्यादा है तो यह टूल आपके लिए काफी महंगा साबित हो सकता है।
3. ActiveCampaign में काफी सारे टूल्स एक साथ लिस्ट किए गए है जो कि कई बार एक नए user के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं क्योंकि वो आसानी से इसके विभिन्न features को navigate नहीं कर पाता है।
4.ActiveCampaign पर Account कैसे Setup करें?
ActiveCampaign आपको 14 दिनो का free trial provide करता है और इसके बाद जब आप ActiveCampaign signup करते हैं तो आपको पहले तीन महीनों के लिए 50% off भी मिलता है।
अगर आप भी ActiveCampaign पर account setup करना चाहते हैं तो आपको इन 5-step से गुजरना होगा।
- सबसे पहले आपको एक email id की ज़रूरत होगी और साथ ही आपको अपना contact no. भी provide करना होगा।
- Second step में आपके बिज़नस के बारें मे पूछा जाएगा, जैसे कि आपका बिज़नस किस industry से ताल्लुक रखता है, आपके बिज़नस में कितने लोग काम करते हैं, इत्यादि।
- अगले स्टेप में आपके सामने एक स्क्रीन खुलती है जिसमे आपसे यह पूछा जाता है कि आप अपने बिज़नस से क्या गोल achieve करना चाहते हैं। अब जैसे ही आप अपने कुछ गोल्स सैलैक्ट करते हैं, आपको अगली स्क्रीन पर पहुंचा दिया जाता है।
- इस स्टेप में अगर आप अपने बिज़नस के लिए कोई online tool इस्तेमाल करते हैं तो वो टूल आपको मेंशन करना होता है। हालांकि, स्क्रीन पर कुछ online platforms पहले से ही listed होते हैं, अगर इनमे से आप कोई platform use करते हैं तो आप वो भी सैलैक्ट कर सकते हैं।
- अगले स्टेप में आपको password create करने का ऑप्शन दिया जाता है।
Congratulations!! आपका ActiveCampaign account setup हो गया है और आप ActiveCampaign tool के getting started सेक्शन पर पहुंच गए हैं। अब आप अपने business requirement के हिसाब से अपने tasks perform कर सकते हैं।
5.आपके Business Growth में ActiveCampaign किस तरह से मदद करता है?
ActiveCampaign वाकई में आपके campaign को एक active रूप दे देता है। यह एक ऐसा टूल है जो लगातार evolution phase में है और अपने कस्टमर की ज़रूरत के हिसाब से उन्हें सोल्यूशंस दे रहा है।
आइये जानते है की कैसे यह टूल आपके बिज़नस को नये मुकाम तक ले जा सकता है।
- इसका powerful automation builder tool आपका कीमती समय बचाता है जिसे आप किस और जगह utilize कर सकते हैं और अपने बिज़नस को grow कर सकते हैं।
- इसका strong CRM आपके अत्यधिक contact load को हैंडल करता है जिन्हे आप बाद में categorize करके अपनी services बेच सकते हैं।
- यह complete customer cycle के लिए एक perfect tool है जो आपको lead generate करने से लेकर lead convert करने तक तथा उनके साथ एक अच्छी relation बनाने तक में मदद करता है।
- आप 850 से अधिक sales software and tools के साथ अपने CRM को integrate करके अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी को एक नया और एक एडवांस रूप दे सकते हैं।
- इसकी prebuilt recipes / tools / automation आपके small to midsize business को हमेशा grow करने में मदद करते हैं।
6.ActiveCampaign मूल्य निर्धारण प्लान
ActiveCampaign आपको चार तरह के प्लान ऑफर करता है, Lite, Plus, Professional, and Enterprise.
आप इन चारों प्लान्स में से कोई भी प्लान अपने contacts की संख्या के आधार पर चुन सकते हैं।
500–100000 contacts तक यह प्लान्स आपको विभिन्न pricing range ऑफर करते हैं और अगर आपके contacts 100000 से ज्यादा है तो ActiveCampaign आपको सुविधा देता है की आप अपने हिसाब से प्लान customize कर सकें।
इसके अतिरिक्त यदि आपका business B2C category, B2B category, या Ecommerce से related है तो आपको इन चारों ही प्लान्स में आपके बिज़नस के कैटेगरी के आधार पर अलग अलग features देखने को मिल जाते हैं।
ActiveCampaign से कैसे जुड़ा जाए — ActiveCampaign एफिलिएट प्रोग्राम
ActiveCampaign affiliate program को सबसे ज्यादा पसंद करने वाले affiliate programs में गिना जाता है। यह प्रोग्राम आपको 20% से लेकर 30% तक commission offer करता है।
आइये इस affiliate program की कुछ खास विशेषताओं पर एक नज़र डालें।
- आपके हर referral और signup पर आपको 20% से 30% तक commission मिलता है।
- यह ज़रूरी नहीं है की आप भी ActiveCampaign के कस्टमर हों। आपको बस affiliate link generate करना है और अपनी कांटैक्ट लिस्ट मे share करना है।
- आपको affiliate portal में नए resources का access दिया जाता है तथा साथ ही प्रॉडक्ट अपडेट के बारे में भी बताया जाता है।
- आपको online influencer community का मेंबर बनाया जाता है जहां आप दूसरे successful influencers के साथ interact कर सकते हैं और अपनी success stories share कर सकते हैं।
- आपको deal close करने के लिए किसी खास effort की ज़रूरत नहीं होती, बल्कि सिर्फ leads को ActiveCampaign पर रेफर करना होता है और deal closing का काम ActiveCampaign की सेल्स टीम कर लेती है।
Conclusion
Email Marketing आज के दौर का एक उभरता हुआ बिज़नस है जो लाखो लोगों को घर बैठे कमाई को मौका दे रहा है। अगर आप किसी कार्य में expert है तो आप भी लोगों को उस कार्य की शिक्षा देकर और उन्हे वो काम सीखाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। चाहे तो आप अपनी एक e-book डिज़ाइन सकते हैं तथा ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके उसे टार्गेट आडियन्स तक पहुंचा सकते हैं।
हालांकि आज के समय में ईमेल एक simple text content ही नहीं बनकर रह गया है, लोगों को कुछ अलग और हटके चाहिए होता है जो न केवल दिखने में आकर्षक लगे बल्कि उन्हें persuade करें email subscribe करने मैं और ultimately आपका प्रोडक्ट खरीदने में।
ActiveCampaign टूल का इस्तेमाल आप ऐसे ही कार्यों में कर सकते हैं। यही नहीं, email design करने के अलावा भी आप अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग के लिए ज़रूरी काम इस टूल के द्वारा कर सकते हैं।
यह टूल आपके visitor का interest, vision, and objective पता लगाते हैं जिसके आधार पर आप एक बेहतरीन email campaign चला सकते हैं ताकि आप उन visitors को अपने customers में कन्वर्ट कर सकें।
तो आज ही ActiveCampaign के 50% off का लुत्फ उठाइये और अपनी business growth में इस टूल को implement कीजिये।
Source-https://digitalazadi.com/active-campaign-marketing-platform