06 May 2020 Current Affairs in Hindi English PDF Download | 06 मई 2020 का करंट अफेयर्स

Click Here To Download PDF

FCA - Free Current Affairs
6 min readMay 5, 2020

--

1. सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यम- एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय एग्रो-एमएसएमई नीति तैयार करने पर कार्य कर रहा है। इस नीति में स्‍थानीय स्‍तर पर उपलब्‍ध कच्‍चे माल के इस्‍तेमाल से उत्‍पादों के विनिर्माण के लिए ग्रामीण, जनजातीय, कृषि और वन क्षेत्रों में उद्यमिता विकास पर ध्‍यान दिया जाएगा। बैठक के दौरान श्री गडकरी ने उद्योग जगत से यह सुनिश्‍चित करने को कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए आवश्‍यक उपाय किए जाने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि विदेश से आयात के बजाए घरेलू उत्‍पाद पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। इसलिए नवाचार उद्यमिता, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अनुसंधान कौशल और अनुभव से लाभ उठाने पर ज्‍यादा बल दिया जाना चाहिए।

2. भारतीय रेल विभाग प्रवासी मजदूरों के किराये का 85 प्रतिशत और राज्‍य 15 प्रतिशत वहन करेंगे। रेल किराया लेने के मुद्दे पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि राज्‍य सरकारों के अनुरोध पर ही, फंसे लोगों को उनके राज्‍य पहुंचाने के लिए विशेष रेलगाडियां चलाई जा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने कामगारों से कोई रेल किराया लिये जाने की बात कभी नहीं कही है। अधिकारी ने कहा कि किराये का 85 प्रतिशत हिस्‍सा रेलवे वहन कर रही है, जबकि 15 प्रतिशत अंशदान संबंधित राज्‍य सरकार कर रही है।

3. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ ने कोविड-19 के अत्‍यधिक संक्रमण की आशंका वाले क्षेत्रों को तीव्रता से और रसायन के बिना संक्रमण मुक्‍त करने के लिए अल्‍ट्रावाइलेट डिसइंफेक्‍शन टावर विकसित किया है। इस उपकरण का नाम यूवी-ब्‍लास्‍टर रखा गया है। यह…

--

--

FCA - Free Current Affairs

We publish Daily, Monthly, Yearly Pdf and you can Free download today’s current affairs pdf in Hindi and English bilingual.