16 February 2020 Current Affairs in Hindi English PDF Download | 16 फरवरी 2020 का करंट अफेयर्स

Click Here to Download PDF

FCA - Free Current Affairs
7 min readFeb 15, 2020

--

  1. पुलवामा में लेथपोरा में जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर केन्‍द्रीय आरक्षी पुलिस बल — सीआरपीएफ के चालीस जवानों के काफिले पर विस्‍फोटकों से भरी गाड़ी में सवार एक आत्‍मघाती ने हमला किया था। जम्‍मू में लेथपोरा शिविर में इन शहीदों की याद में बने स्‍मारक का उद्घाटन किया गया। सीआरपीएफ के आदर्श वाक्‍य ‘सेवा और निष्ठा’ के साथ इन चालीस शहीदों के नाम उनके चित्र के साथ स्मारक पर अंकित हैं।

2. सरकार ने नई दिल्‍ली स्थित “प्रवासी भारतीय केंद्र” का नाम बदलकर “सुषमा स्‍वराज भवन” और “विदेश सेवा संस्थान” का नाम बदलकर “सुषमा स्‍वराज विदेश सेवा संस्‍थान” कर दिया है। श्रीमती स्वराज की जयंती की पूर्वसंध्या और पूर्व विदेश मंत्री की दशकों तक लोकसेवा और उनके सम्मान में विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा की। सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री के अलावा हरियाणा सरकार में भी मंत्री रहीं। अगस्त 2019 में 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

3. सरकार ने नगालैंड कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी राजीव बंसल को एयर इंडिया का अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्‍त किया।

4. चार्टर्ड अकाउंटेंट अतुल कुमार गुप्ता को हाल ही में भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे 2019–20 के दौरान भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान के उपाध्यक्ष रहे। उन्हें प्रफुल्ल छाजेड के स्थान पर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। निरंजन जम्बुसरिया को 2020–21 के लिए भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान का उपाध्यक्ष चुना गया है।

--

--

FCA - Free Current Affairs

We publish Daily, Monthly, Yearly Pdf and you can Free download today’s current affairs pdf in Hindi and English bilingual.