Mukesh Ambani Biography in Hindi

भारत की सबसे आमिर आदमी मुकेश अम्बानी धीरूभाई अंबानी की ज्येष्ठ पुत्र हैं । जिनको पुरे दुनिआ Mukesh Ambani के नाम से जाना जाता है । दोस्तों वह एक भारतीय व्यवसायी, उद्यमी और प्रसिद्ध उद्योगपति हैं ।

मुकेश अंबानी भारत के साथ-साथ हमारे पूरे एशिया महादेश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनका जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन की राजधानी अदन में हुआ था ।

यह प्रसिद्ध रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और जियो मोबाइल उद्योग (jio mobile industry) का मालिक है । आज मुकेश अंबानी 8,730 crores USD अमरीकी डालर ($87.3 Billion) के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं । जो दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं ।

मुकेश अंबानी, जिनका नाम शायद ही कोई जानता हो, चाहे हम भारत की बात करें या विदेश में, मुकेश अंबानी का नाम हर जगह प्रसिद्ध है । क्योंकि यह एशिया के सबसे अमीर लोगों में से एक है, जो एशिया के शीर्ष दस (Top-Ten Business man) व्यवसायी की लिस्ट में टॉप वन पर आता है ।

मुकेश अंबानी वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष और एमडी के रूप में कार्यरत हैं, और उनकी कंपनी पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय कंपनियों में से एक है ।

मुकेश अंबानी की जीवनी हिंदी में

नाम- नाम मुकेश अंबानी

जन्म तिथि — 19 अप्रैल 1957 (यमन, अदन)

उम्र (Age) — 65 वर्ष (2022)

व्यवसाय — उद्यमी, उद्योगपति (entrepreneur, industrialist)

नेट-वर्थ — $87.3 Billion

पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani)

विश्व रैंक 12 वां

भारत रैंक — 1 (पहला स्थान)

उद्योग — रिलायंस इंडस्ट्रीज

गृहनगर (hometown) — मुंबई, महाराष्ट्र

जाति — वैश्य (गुजराती मोध बनिया)

राष्ट्रीयता — भारतीय

मुकेश अंबानी की जीवनी हिंदी में — Mukesh Ambani biography in hindi

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

जैसे की में आपको ऊपर में बताया था मुकेश अंबानी, जिनका जन्म वर्ष 1957 में हुआ था । धीरूभाई अंबानी के पुत्र हैं, जो भारत के जाने-माने उद्योगपतियों में से एक थे । रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना धीरूभाई अंबानी ने की थी ।

धीरू भाई अम्बानी की दो बेटे थे । बड़ा बीटा का नाम था मुकेश अम्बानी, जिनके बारे में आज की आर्टिकल में चर्चा कर रही हूँ । और छोटे बेटे के नाम अनिल अम्बानी ।

दरअसल, जिस समय मुकेश अंबानी का जन्म यमन में हुआ था, उस समय मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी अपनी पत्नी के साथ Yemen में रहते थे । धीरूभाई अंबानी की मां का नाम कोकिलाबेन अंबानी है ।

मुकेश अंबानी का एक भाई भी है, जिसका नाम अनिल अंबानी है, जो आपको में पहले से ही बता दी । मुकेश अंबानी की दो बहनें भी हैं, जिनका नाम नीना अम्बानी (Nini Ambani) और दीप्ति अंबानी (Dipti Ambani) है, जो वर्तमान में एक सुखी वैवाहिक जीवन जी रही हैं ।

शिक्षा Education –

मुकेश अंबानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के हिल ग्रेस हाई स्कूल (Hill Grace High School, Mumbai) से की, बाद में उन्होंने मुंबई के केमिकल इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (Chemical Industrial Institute of Mumbai) से केमिकल इंजीनियर में ग्रेजुएशन किया ।

स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, मुकेश अंबानी ने आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University of America) में प्रवेश लिया हैं ।

इसके बाद कहा जाता है कि मुकेश अंबानी ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और भारत वापस आने और भारत लौटने की इच्छा व्यक्त की ।

मुकेश अंबानी करियर — mukesh ambani career

कहा जाता है कि जब मुकेश अंबानी का जन्म हुआ था तब उनका परिवार इतना अमीर नहीं था । वह एक मध्यमवर्गीय परिवार हुआ करती थी । जिस समय वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबी कर रहे थे, उस समय उनके पिता को सरकार से पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न बनाने का लाइसेंस मिला ।

इसी कारन जिसके बाद धीरूभाई अंबानी ने मुकेश को एक पॉलिएस्टर फिल्म एनटीआर प्लांट (Polyester Film NTR Plant) खोलने के लिए कहा । अंबानी को भारत वापस लाया गया ताकि वह इस प्रोजेक्ट में अपने पिता धीरूभाई अंबानी के साथ मिलकर काम कर सकें ।

मुकेश अंबानी जब 18 साल के थे, तब उन्होंने अपने पिता का बिजनेस संभालना शुरू किया, उसी उम्र में धीरूभाई अंबानी ने मुकेश अंबानी को अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड मेंबर में शामिल कर लिया था ।

वैसे मुकेश अंबानी को उनका बिजनेस यानि रिलायंस इंडस्ट्री मिल गई, जिसके चलते आज वह इतने बड़े मुकाम पर पहुंच गए हैं । उन्हें यह बिजनेस अपने पिता से विरासत (Inheritance) में मिला है ।

लेकिन अपनी मेहनत और लगन से मुकेश अंबानी ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री को आज दुनिया में एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है, जिससे हम कह सकते हैं कि मुकेश अंबानी उस इंडस्ट्री के काबिल थे, जो उन्हें विरासत में मिली थी ।

साथ ही आज उनका पूरा परिवार, उनकी पत्नी नीता अंबानी और उनके सभी बच्चे इस कंपनी को अपना पूरा सहयोग देते हैं, जिससे आज रिलायंस इंडस्ट्री 230 अरब डॉलर यानी 1710000 करोड़ का कारोबार करती है ।

निर्भरता उद्योग का दो समूहों में विभाजन (The division of the dependency industry into two groups)

सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन वर्ष 2002 में धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद, कुछ विवादास्पद मुद्दों के कारण, धीरूभाई अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री दो समूहों में विभाजित हो गई, हैं ।

जिसमें से मुकेश अंबानी को एक समूह मिला, जिसका नाम उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रखा । और दूसरा समूह अनिल अंबानी के पास गया, जिसका नाम उन्होंने अनिल धीरूभाई इंडस्ट्रीज रखा ।

मुकेश अंबानी की प्रमुख कंपनी — Mukesh Ambani’s flagship company

1. नेटवर्क 18 (Network18)

Jio और Reliance पेट्रोलियम शुरू करने से पहले, मुकेश अंबानी ने 1996 में स्थापित एक भारतीय मीडिया कंपनी Network18 की स्थापना की । 1996 में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में, कंपनी को 2006 में एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया था । Capital18 Network18 की होल्डिंग कंपनी ।

2. जिओ (JIO)

Relance Jio (JIO) एक मोबाइल उद्योग की कंपनी है, जिसे 15 फरवरी 2007 को स्थापित किया गया था । आज के समय में भारत और दुनिया में शायद ही कोई होगा जो Jio का नाम नहीं जानता हो ।

क्योंकि Jio ने बाजार में ऐसी धूम मचा दी थी । जैसे ही यह आया कि आज Jio मोबाइल उद्योग के बाजार में अपनी अलग पहचान के साथ बैठा है। आज, भारत भर में Jio के बहुत सारे उपयोगकर्ता हैं, जो कई वर्षों से चल रही Airtel कंपनी को पछाड़ते हुए एक लंबा सफर तय कर चुके हैं।

और अब Jio कंपनी ने अपना Jio Fiber भी लॉन्च कर दिया है, जो कि वर्तमान समय में धीरे-धीरे काफी ज्यादा मार्केट हासिल कर रहा है।

3. रिलायंस पेट्रोलियम (Reliance Petroleum)

रिलायंस पेट्रोलियम एक भारतीय पेट्रोलियम कंपनी है, जिसे भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के रूप में जाना जाता है। और INS कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी हैं, जिनका मुख्यालय (headquarters), गुजरात राज्य की अहमदाबाद में है ।

Read more — जानिए टाटा मोटर्स के चेयरमैन और भारतीय उद्योगपति रतन टाटा के बारे में

4. रिलायंस रिटेल (Reliance Retail)

Reliance Retail एक भारतीय रिटेल कंपनी है और Reliance Industries Limited की एक सहायक कंपनी है, जिसकी स्थापना आज से लगभग 16 साल पहले 2006 में हुई थी ।

मुकेश अंबानी पत्नी

भारत के famous industrialist mukesh ambani की पत्नी का नाम नीता अंबानी है, जिनसे शादी साल 1985 में हुई थी ।

साथ ही, मुकेश अंबानी के इस समय 3 बच्चे हैं, जिनमें से 2 लड़के और एक लड़की हैं,

मुकेश अम्बानी लड़कों का नाम आकाश अंबानी और अनंत अंबानी है

लड़की का नाम ईशा अंबानी है ।

मुकेश अंबानी चैरिटी — mukesh ambani charity

देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी के परिवार में सिर्फ मुकेश अंबानी ही नहीं, पूरा परिवार बिजनेस देखता है, मुकेश अंबानी कई चैरिटेबल ट्रस्टों से जुड़े हैं और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी कई चैरिटेबल ट्रस्टों के साथ काम करती हैं. और बहुत सारे व्यवसाय संभालता है ।

इसके अलावा मुकेश अंबानी ने कोरोना महामारी से निपटने में मदद के लिए करीब 6.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर का दान दिया है, साथ ही अपनी संपत्ति का 0.08 फीसदी दान करते हुए मुकेश अंबानी भारत के प्रसिद्ध परोपकारी माने जाते हैं ।

मुकेश अंबानी विवाद — mukesh ambani controversy

जब 2002 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का निधन हुआ, तो एक लंबा विवाद खड़ा हो गया। क्योंकि मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच संपत्ति के बंटवारे के बाद पारिवारिक विवाद सामने आए, हालांकि इसके बाद विवाद सुलझ गया जबकि मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन रहती थीं ।

मुकेश अंबानी नेट वर्थ — mukesh ambani net worth

फोर्ब्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 2022 तक $87.3 Billion डॉलर हो गई है । जिससे भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 11वें स्थान पर हैं ।

मुकेश अंबानी मुंबई इंडियंस टीम के मालिक

मुकेश अंबानी ने वर्ष 2008 में आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम (IPL Mumbai Indians Team) की फ्रेंचाइजी खरीदी थी। और यह टीम आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीमों में से एक साबित हुई हैं । जो वर्तमान समय में भी सबसे सफल टीम बनी हुई है । फिलहाल इस टीम की कीमत करीब 809 करोड़ यानि 115 मिलियन अमेरिकी डॉलर है ।

आइये इसे सम्बंधित कुछ प्रश्न उत्तर देखते हैं ।

मुकेश अंबानी कौन है ?

एक भारतीय व्यापारी उद्योगपति हैं ।

मुकेश अंबानी की पत्नी कौन है ?

नीता अंबानी

भारत की श्रेष्ठ उद्देग पति मुकेश अंबानी का जन्म कब और कान्हा से हुई थी ?

19 अप्रैल 1957 को यमन की राजधानी अदेन में हुई थी ।

मुकेश अंबानी की कुल सम्पत्ति कितनी है ?

$87.3 Billion डॉलर हैं

मुकेश अंबानी जंहा रहती हैं उनके घर का नाम क्या है ?

एंटीलिया हाउस (Antilia House)

मुकेश अंबानी ने JIO Company की शुरुयात कब से की थी ?

15 फरवरी 2007 को

आज अपने क्या सीखा

में आशा करती हूँ आपको आज की पोस्ट Mukesh Ambani Biography in Hindi आपके अंदर कुछ मोटिवेशन देती होगी business कर ने में । यदि हाँ तो निचे Yes लिख के कमेंट करना ना भूले । और इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले । धन्यवाद

--

--