उपन्यास ’उधड़न’ का लोकार्पण
जयपुर। राजस्थान की कुप्रथाओं को गंभीरता और संवदेनशीलता के साथ बेपर्दा करते टीना शर्मा के उपन्यास ‘उधड़न’ का लोकार्पण डीसीएम चौराहा अजमेर रोड स्थित रीगल होटल में हुआ। पत्रकार टीना शर्मा ’माधवी’ लिखित यह उपन्यास राजस्थान साहित्य अकादमी से अनुमोदित हैं और इसे बोधि प्रकाशन ने पब्लिश किया हैं। समारोह में शहर के ख्यातनाम साहित्यकार और पत्रकार समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समारोह की शुरूआत रंगकर्मी कविता माथुर ने सरस्वती वंदना के साथ की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार और कई अखबारों के संपादक रहे राजीव तिवारी ने कहा कि वर्तमान में कुरीतियों पर चर्चा करने और उस पर लेखन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस किताब के किरदारों के संवाद में वास्तविकता झलकती हैं।
आगे पढ़ने के लिए व अन्य फोटो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-