छत्तीसगढ़ का भांचा राम

Teena Sharma "Madhavi"
2 min readAug 29, 2024

--

रामलला को भांचा राम के नाम से पुकारते हैं। इसीलिए तो यहां पर कहा जाता है, छत्तीसगढ़ का भांचा राम…। इसी नाम की गूंज यहां के हरेक गली व मुहलल्लों में सुनाई पड़ती है।

— — — — — — — — — —

सबके प्रिय रामलला को यूं तो भक्तों द्वारा अलग — अलग नामों से प्रेमवश पुकारा जाता है। हर भक्त अपने — अपने तरीके से उन्हें पुकारते हुए उनकी प्रति अपना प्रेम दर्शाता हैं।

प्रभु श्री राम

पर छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए तो प्रभु श्री राम का अलग ही नामकरण है। जो बच्चे, बड़े व बुढ़ों सबो की जुबां पर एक ही हैं। यहां के लोग रामलला को भांचा राम के नाम से पुकारते हैं।

इसीलिए तो यहां पर कहा जाता है, छत्तीसगढ़ का भांचा राम…। इसी नाम की गूंज यहां के हरेक गली व मुहलल्लों में सुनाई पड़ती है।

क्या आप जानते हैं कि प्रभु श्री राम को छत्तीसगढ़ में भांचा राम के नाम से पुकारा जाता हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ के लोगों ने भगवान श्रीराम और माता कौशल्या का सदैव प्रेम और आशीर्वाद पाया है, यहां की माटी में आज भी वही दिव्यता है जो भगवान राम के चरणों से पवित्र हुई है।

पूरी कहानी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें —

प्रभु श्री राम

--

--

Teena Sharma "Madhavi"

मैं मूल रुप से एक ‘पत्रकार’ और ‘कहानीकार’ हूं। ‘कहानी का कोना’ नाम से मेरा ब्लॉग चलता हैं..। https://kahanikakona.com/