जन्माष्टमी पर बन रहे द्वापर जैसे चार संयोग

Teena Sharma "Madhavi"
2 min readAug 24, 2024

--

इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहे द्वापर जैसे चार संयोग..। लंबे समय बाद ये संयोग देखने को मिलेंगे। ज्योतिषाचार्यो ने इसे बेहद लाभकारी व फलदायी बताया है।

क्या आप जानते हैं कि इस वर्ष वे कौन से खास योग बनने जा रहे हैं जो द्वापर युग में उस समय बने थे जब भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था। वैसे तो हर वर्ष भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। और इस वर्ष भी इसकी तैयारियां बड़े ज़ोरों पर हैं। पर इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व कई मायनों में बेहद खास है।

कृष्ण जन्माष्टमी

यदि ज्योतिष गणना और पंचांग की मानें तो इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी उसी योग में पड़ रही है जिस योग में द्वापर युग में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। यही वजह है कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी बहुत लाभकारी और फल प्रदान करने वाली है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण का जब जन्म हुआ था तब छह विशेष संयोग बने थे। और इन छह संयोगों में से चार योग इस बार बनने जा रहे हैं।

द्वापर काल में भगवान कृष्ण के जन्म के समय सूर्य सिंह राशि में, चंद्रमा वृषभ, मंगल वृश्चिक राशि में एवं शनि कुंभ राशि के केंद्र में था। इस बार 30 साल बाद सूर्य, शनि और चंद्रमा उसी स्थिति में रहेंगे।

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें —

भगवान श्री कृष्ण
जन्माष्टमी

--

--

Teena Sharma "Madhavi"

मैं मूल रुप से एक ‘पत्रकार’ और ‘कहानीकार’ हूं। ‘कहानी का कोना’ नाम से मेरा ब्लॉग चलता हैं..। https://kahanikakona.com/