नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Teena Sharma "Madhavi"
2 min readAug 28, 2023

खेल की दुनिया से आई गोल्डन खबर। नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड । एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। वे इस स्पर्धा में विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय एथलीट बने।

उन्होंने फाइनल में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन पाकिस्तान के नदीम अरशद को पीछे छोड़ा। फाइनल में कुल 12 एथलीट चुनौती पेश करने उतरे थे।

नीरज चोपड़ा

नीरज ने 88.17 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि नदीम ने 87.82 मीटर के साथ रजत पदक हासिल किया। वहीं, चेक गणराज्य के जैकब ने 86.67 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता। खास बात यह है कि पिछली बार नीरज को रजत से संतोष करना पड़ा था लेकिन उन्होंने इस बार पदक का रंग गोल्ड में बदल दिया।

फाइनल में नीरज के साथ डीपी मनु और किशोर जेना भी थे लेकिन दोनों ने निराश किया। डीपी मनु 83.72 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो संग पांचवें जबकि किशोर 75.70 मीटर संग नौवें स्थान पर रहे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें —

नीरज चोपड़ा

--

--

Teena Sharma "Madhavi"

मैं मूल रुप से एक ‘पत्रकार’ और ‘कहानीकार’ हूं। ‘कहानी का कोना’ नाम से मेरा ब्लॉग चलता हैं..। https://kahanikakona.com/