Know some things about Sundar Pichai of India

Maha Dev
2 min readOct 17, 2019

--

google

Google के CEO सुंदर पिचाई ने विदेश में भारत का परचम लहराया है। उन्होंने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है और गूगल को ना जाने कितने तोहफे दिए हैं जिसका लाभ अरबों-खरबों लोग उठा रहे हैं। सुंदर पिचाई भारत के एक ऐसे पॉपुलर सेलिब्रिटी जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है। भारत में जन्में सुंदर पिचाई को गूगल में काम करते हुए 10 साल हो गए और इस दौरान कंपनी को कई सारी उपलब्धियां उनके कारण ही हुए हैं। सुंदर पिचाई एक सीधे-सादे पढ़ने वाले व्यक्ति हैं लेकिन जब उनकी अंजलि से दोस्ती हुई। जब सुंदर पिचाई अमेरिका गए थे तब वहां से वे अंजलि को फोन नहीं कर पाते थे। तो चलिए आपको बताते हैं biography of Sundar Pichai.

1. सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई, 1972 को तमिलनाडु के मदुरै शहर में हुआ था। इनके पिता विद्युत इंजीनियर थे और इनकी मां बतौर स्टेनोग्राफर के तौर पर सरकारी नौकरी पर कार्यरत थी।

2. Sundar Pichai ने खडगपुर के आईआईटी से पढ़ाई की थी और इसके बाद स्कॉलरशिप से आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका गए।

3. साल 2004 में सुंदर पिचाई की जॉब गूगल में लगी और यहां पिचाई ने उत्पाद प्रबंधन, नई खोजों और नए विचारों से संबंधित कामों की जिम्मेदारी ली।

4. आई.आई.टी खड़गपुर में जब पिचाई पढ़ते थे और वहीं उन्हें अंजली से प्यार हुआ और बाद में दोनों ने शादी कर ली थी।

5. Sundar Pichai ने न्यूयॉर्क में में 6.8 मिलयन डॉलर में घर खरीदा। वे अब अमेरिका के नागरिक हैं और न्यूयॉर्क में अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं।

6. साल 2011 में Twitter ने सुंदर को जॉब ऑफर मिला था और वे तैयार भी हो गए थे। मगर ऐसी खबरें थीं कि गूगल ने नौकरी ना छोड़ने के 305 करोड़ रुपये दिए थे।

7. 24 अक्टूबर, 2014 को गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज ने पिचाई को Product Head बनाया है। सुंदर पिचाई अपने नये पद को अल्फाबेट इंक के स्थापना के बाद संभालेंगे।

8. IIT खड़गपुर में, स्टूडेंट के दौरान सुंदर पिचाई की जमकर रैगिंग हुई थी। रैगर्स इन्हें सुंदी कहकर पुकारते थे क्योंकि सुंदर एक बार में उनकी बात मानकर कुछ भी कर देते थे।

9. Sundar Pichai ने गूगल क्रोम, क्रोम ओ.एस और गूगल ड्राइव जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया। फिर इसके साथ ही गूगल मैप्स और जी मेल जैसे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन डेवलपमेंट में भी काम किया है।

10. अमेरिकी मीडिया पिचाई को लैरी पेज का राइट हैंड माना जाता है। लैरी पेज जब भी किसी मीटिंग में जाते हैं तो पिचाई भी साथ जाते हैं।

Read more:

Jawaharlal Nehru Biography

Indira Gandhi Biography

--

--