हर घड़ी हर वो पल — “अनमोल बंधन: हृदय से हृदय तक”

Manu Singhal
2 min readJun 29, 2023

--

This poem originated within me back in 2013, and now I share it with you.

हर घड़ी हर वो पल, जिसे मैं ताक़ता रहा।
है आज वो मेरे दिल में जव़ान।।

कब कहाँ पूछूं मैं किससे किस तरह।
हर घड़ी हर वो पल, थीं कहाँ किस जगह।।
हर घड़ी हर वो पल, जिसे मैं ताक़ता रहा।।

भर लिया मुझको तूने बाँहो के दरमियां।
मैं सोचता रहा, मैं कहाँ तू कहाँ।।
हर घड़ी हर वो पल जो तूने मुझको दिया।
जी लिया हर में मैं कितने जन्म कितनी तरह।।
हर घड़ी हर वो पल, जिसे मैं ताक़ता रहा।
है आज तू दिल में मेरे फिर जव़ान।।

इस कदर चाहूँ मैं तुझको, जैसे लहरें सागर को।
खिल उठा फिर से मैं, हुआ साथ तेरे जबसे।।
तेरे दर्द ले लूँ माँ, चाहूँ तू बस मुस्कुरा।

तुझसे ही तो मैं, तुझ तक ही तो मैं।
तेरे आगे मैं चलूँ। तेरे कदमों पे चलूँ।।

हर घड़ी हर वो पल, जिसे मैं ताक़ता रहा।
है आज तू दिल में मेरे जव़ान।।
हर घड़ी हर वो पल माँ तुझे ही मैं ताक़ता रहा।
बाँहो के दरमियां भर ले मुझको तू माँ।।

— मनु सिंघल

Recall the moments you have spent with your mother to date. The way she took care of you even before your birth, the way she fed you, bathe you, took a stand for you, taught you how to stand (for yourself) and when. The moments she scolded you, for your own good, with the best of her intentions and capacity without any return expectation. Now read the poem again, I am sure it’ll be a different journey this time.

I have attempted an English version of the same poem here.

--

--

Manu Singhal

Staff Engineer @Mammoth Analytics | Fullstack | Distributed Systems | Databases | BITS Pilani