Gold Loan क्या है, कैसे मिलेगा गोल्ड लोन, इससे जुड़ी हर जानकारी जानिए

jonsans
3 min readOct 19, 2021

--

लोन लेने से पहले तीन-चार जगह यह जांच लें कि कहां कम ब्याज पर लोन मिल सकता है इससे आपको फायदा होगा। हालांकि इनमें एक महत्वपूर्ण अंतर यह है कि NBFC मुख्य रूप से सोने के बदले लोन देते हैं वे जल्दी और तुरंत लोन दे सकते हैं।

जरूरत के समय नकदी न होने पर लोन का सहारा होता है। लोन के भी कई प्रकार हैं, लेकिन आज हम बात Gold loan की कर रहे हैं। ऐसे लोग जिन्हें इमरजेंसी में कैश चाहिए वे गोल्ड लोन ले सकते हैं। इस लोन के ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती है। नकदी संकट से जूझ रहे लोगों के लिए Gold loan एक बेहतर विकल्प है। इस तरह के लोन से छोटे व्यवसाय के मालिकों को अस्थायी तौर फौरी राहत मिलती है।

गोल्ड लोन कैसे मिलता है

टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन कहते हैं, ‘Banks या NBFCs से लोन ले सकते हैं। बैंक बेहतर ब्याज दर दे सकता है जबकि, NBFCs ज्यादा मात्रा में उधार दे सकते हैं। लोन लेने से पहले तीन-चार जगह यह जांच लें कि कहां कम ब्याज पर लोन मिल सकता है, इससे आपको फायदा होगा। हालांकि, इनमें एक महत्वपूर्ण अंतर यह है कि NBFC मुख्य रूप से सोने के बदले लोन देते हैं, वे जल्दी और तुरंत लोन दे सकते हैं। गोल्ड लोन किसी भी बैंक की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन लिया जा सकता है।

गर आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आपके लिए गोल्ड लोन भी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। बहुत कम कागजी कार्रवाई के साथ गोल्ड लोन का लाभ हासिल किया जा सकता है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India — SBI) भी गोल्ड लोन मुहैया कराता है। आप बेहद कम कागजी कार्रवाई के साथ कम ब्याज दरों पर सोने के गहने और सिक्के गिरवी रखकर SBI गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं।

SBI के एक ट्वीट के मुताबिक, गोल्ड लोन के लिए ब्याज दर (Interest Rate) 7.50 फीसदी कर दी गई है और प्रोसेसिंग चार्ज (processing costs) नहीं लेने के अलावा आप कई लाभ उठा सकते हैं। SBI ने कहा है कि अगर आप सस्ते में गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर नंबर 7208933143 पर मिस्ड कॉल देना है। इसके बाद में आपको बैंक की ओर से कॉल आएगा। इस कॉल में आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

SBI Gold Loan कैसे मिलेगा? के तीन वेरिएंट- गोल्ड लोन, लिक्विड गोल्ड लोन और बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन हैं। SBI गोल्ड और लिक्विड गोल्ड लोन दोनों वेरिएंट में कर्ज के पुनर्भुगतान की अवधि अधिकतम 36 महीने है, जबकि SBI बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन में यह अवधि अधिकतम 12 महीने है। रिपेमेंट मोड की बात करें तो गोल्ड लोन वेरिएंट के तहत मूलधन और ब्याज की अदायगी लोन डिस्बर्समेंट वाले माह के अगले महीने से शुरू होगी। लिक्विड गोल्ड लोन के तहत लेन-देन की सुविधा और मासिक ब्याज के साथ ओवरड्राफ्ट खाता उपलब्ध कराया जाएगा। बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन वेरिएंट में कर्ज अदायगी लोन की अवधि खत्म होने पर या उससे पहले/खाता बंद करने पर एकमुश्त हो सकती है।

--

--