APJ Abdul Kalam Success Story in Hindi

Rakesh Kumar
3 min readJul 2, 2023

--

शिक्षा किसी भी इंसान को कैसे जमीन से उठाकर आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा देता है? इसके सबसे बड़े मिसाल कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से विश्व प्रसिद्ध Dr. APJ Abdul Kalam हैं । जिन्होंने अपने बचपन में अख़बार बेचने से लेकर बड़े होकर दुनिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और भारत के राष्टपति बनने तक का सफ़र तय किया । ऐसे महान व्यक्ति डॉ. अब्दुल कलाम की सफलता की कहानी के बारे में भला कौन नहीं जानना चाहेगा । इस लेख में हमने डॉ. अब्दुल कलाम के जीवन से संबंधित हर पहलुओं पर प्रकाश डालने की पूरी कोशिश की है ।

डॉ. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय

नाम: डॉ. अब्दुल कलाम

डॉ. अब्दुल कलाम के पत्नी का नाम: कोई नहीं (शादी ही नहीं की)

डॉ. अब्दुल कलाम के माता का नाम: अशिअम्मा जैनुलाब्दीन

डॉ. अब्दुल कलाम के परदादा का नाम: अबुल

डॉ. अब्दुल कलाम के दादा का नाम: पकिर

डॉ. अब्दुल कलाम के पिता का नाम: जैनुलाब्दीन

डॉ. अब्दुल कलाम का पूरा नाम: डॉ. अबुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam)

डॉ. अब्दुल कलाम के भाई का नाम

  1. कासिम मोहम्मद
  2. मोहम्मद मुथु मीरा
  3. मुस्तफा कमाल

डॉ. अब्दुल कलाम की बहन का नाम: असीम जोहरा

डॉ. अब्दुल कलाम के बहनोई का नाम: अहमद जलालुद्दीन

डॉ. अब्दुल कलाम का जन्म: 15 अक्टूबर, 1931 में तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम शहर के एक छोटे से गांव धनुषकोड़ी में ।

Dr. APJ Abdul Kalam का परिवार

Dr. APJ Abdul Kalam का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 में तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम शहर के छोटे से गांव धनुषकोड़ी में एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था । इनके पिता मछुआरे का कार्य करते थे । इनके पिता धनुषकोटि और रामेश्वरम् के बीच तीर्थ यात्रियों को मोटरवोट से लाने ले जाने का कार्य भी किया करते थे ।

डॉ. अब्दुल कलाम की प्राथमिक शिक्षा

Abdul Kalam अपने पाँच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे । इनके पूरे परिवार में कोई भी पढ़ा-लिखा नहीं था । लेकिन घर में सबसे छोटे होने के नाते इनके पिता ने इनको पढ़ाने की सोची और रामेश्वरम के एलीमेंट्री स्कूल में इनका एडमिशन करा दिया । जहाँ से Abdul Kalam नें अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की ।

डॉ. अब्दुल कलाम को बेचने पड़े अखबार

जब अब्दुल कलाम स्कूली शिक्षा ले रहे थे तो कई बार किताबें खरीदने के लिए इनको उतने पैसे नहीं मिल पाते थे कि वें किताब खरीद पाते । जिसके लिए Abdul Kalam अपने चचेरे भाई शम्सुद्दीन के साथ अखबार बेचने का कार्य भी किया करते थे ।

डॉ. अब्दुल कलाम की कॉलेज शिक्षा

प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद डॉ. अब्दुल कलाम (Abdul Kalam) ने ग्रेजुएशन करने के लिए तिरुचिरापल्ली के सेंट जोसेफ कॉलेज में प्रवेश लिया । Abdul Kalam नें सेंट जोसेफ कॉलेज से (बीएससी) की डिग्री हासिल की ।

डॉ. अब्दुल कलाम की इंजीनियरिंग शिक्षा

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद डॉ. अब्दुल कलाम (Abdul Kalam) नें मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया और पास भी हो गए । लेकिन एडमिशन के लिए 1000 रुपये लगने थे । जिसको अब्दुल कलाम दे पाने में सक्षम नहीं थे । उस समय इनकी बड़ी बहन जोहरा ने अपने गहने गिरवी रखकर….पूरी स्टोरी

--

--

Rakesh Kumar
0 Followers

My name is Rakesh Kumar; I am a Motivational Speaker, Business Coach & Media Educator. For the last 6 years I am doing the work of teaching and training.