वो एक उम्मीदवो एक उम्मीद जिसकी हम सभी को तलाश है वो एक उम्मीद जिसकी हम सभी को आस है वही उम्मीद तेरे साथ है और मेरे भी पास है हाँ उसके पूरा होने की…6d agoA response icon36d agoA response icon3
बीते पन्नों से आगेकई दिनों के बाद आज जब सूरज निकला तो गुनगुनाती हुई धूप दबे पाँव फिर चली आई दिल पर जमी उदासी की परतें पिघलने लगीं मन के गलियारों में घूम…Jul 7A response icon3Jul 7A response icon3
Published inThe LarkWhen Poetry Left the HeartA silence between the linesJul 5A response icon7Jul 5A response icon7
वक़्त के पार उम्मीदइन अनजानी सी पगडंडियों पर चलते चलते वक़्त का पहिया ज़िन्दगी को कहाँ तक खींच लाया है। कुछ रस्ते बदल गए और कुछ पीछे ही छूट गए कुछ चेहरे…Jun 29A response icon2Jun 29A response icon2
दीवारएक उदासी है जो भीतर कहीं रेंगती है एक चुप्पी जो दिल की दीवारों पर दस्तक देती है एक ख़ामोशी किसी की याद में रात भर भीगती है एक कहानी हर…Jun 22A response icon3Jun 22A response icon3
Published inThe LarkRains and MemoriesGiving life to forgotten pastJun 20A response icon7Jun 20A response icon7
पतझड़यादों के आईने पर जमी धूल जब हटाई तो कितने सारे बीते लम्हों की परछाइयाँ उभर आईं कि जैसे कहीं कोई वक़्त की खिड़की खुल गई हो और अपने साथ…Jun 15A response icon3Jun 15A response icon3