7 परियां और उनके जादुई उपहार Pari Ki Kahani | Baccho ki Kahani

Hindishayaricollections.com
3 min readAug 20, 2019
Pari Ki Kahani | Baccho ki Kahani
Pari Ki Kahani | Baccho ki Kahani

बहुत पुरानी बात है एक गाँव था जिसका नाम सुन्दर वन था उस गाँव में पन्ना नाम का एक लकडहारा रहता था.

वह आस-पास के जंगल में जाकर लकड़ी काटता था, और शहर जाकर उन लकड़ियों को बेचता था, इसी प्रकार वह अपने परिवार का गुजारा करता था.

परन्तु जब सभी जंगल ठेकेदार ने खरीद लिए जिसके कारण पन्ना वहाँ लकड़ी नहीं काट सकता था, और उसे कोई दूसरा काम भी नहीं मिल रहा था इसलिए वो परेशान हो गया.

Pari Ki Kahaniya

काम ना मिलने के कारण घर में खाने के लिए कुछ नहीं था, उसका परिवार भूखों मरने लगा, कभी कभी उसके परिवार के सदस्य भूखे भी सो जाते.

इसी कारण पन्ना और उसकी पत्नी बहुत दुखी रहते थे, ना तो कोई काम ही मिल रहा था ना खाने को घर में कुछ था पन्ना की पत्नी ने पन्ना से कहा- सुनिए इस प्रकार तो हम भूंख से मर जायेंगे, इसलिए तुम कोई दूसरा काम ढूंढ लो.

तब पन्ना ने अपनी पत्नी से कहा में भी कुछ काम करना चाहता हूँ, लेकिन यहाँ हमारे गाँव में कोई काम ऐसा नहीं है जिसे में कर सकूँ, और हमें पेट भर खाना मिल सके.

में खुद काम तलाश करके थक गया हूँ,

पन्ना की पत्नी ने पन्ना से कहा, ”क्यूँ ना तुम शहर जाकर कोई काम करो जिसके बदले में धन मिलेगा, और घर में पेट भर खाना होगा.

पन्ना ने अपनी पत्नी की बात मान ली अब वह शहर जाने के लिए तैयार हो गया.

फिर अगले दिन पन्ना की पत्नी ने 7 रोटियां नमक मिर्च लगाकर बनाकर पन्ना को दीं, और कहा.

”ये 7 रोटियां हैं जो 7 दिनों के लिए बनायीं हैं, तुम एक रोटी रोज खाना तुम्हे शहर पहुँचने में 3 दिन लग जायेंगे, और बाकी 4 दिन में तुम्हे अवश्य ही काम मिल जाएगा.

Pari Ki Kahani

तुम वहां खूब मेहनत से काम करना और पैसे कमाना में तुम्हारी गैरहाजिरी में घर का पूरा ध्यान रखूंगी.

में खूब मेहनत करूंगा और खूब सारा पैसा कमाऊंगा यह कहकर पन्ना शहर की तरफ काम की तलाश में चल पड़ा.

शहर जाने के लिए जंगल से होकर गुजरना पड़ता था, वह जंगल बहुत घना था पन्ना को जंगल पार करते करते शाम हो गयी, और वह काफी थक चुका था इसलिए एक बड़े वृक्ष के निचे बैठ गया.

पन्ना को बहुत भूंख लगी थी उसने अपनी रोटियों की पोटली खोली और कहा- ये सात हैं में एक खाऊं दो खाऊं तीन खाऊं या सातों को ही खा जाऊं वह ये सब बातें अपने आप से कह रहा था.

पन्ना जिस पेड के निचे बैठकर आराम कर रहा था, उसी पेड पर सात परियां बैठीं हुईं थीं, जब उन परियों ने पन्ना की बातें सुनीं तो सोचने लगीं की शायद इस मनुष्य को हमारे विषय में पता चल गया है, और यह हमें खा जाना चाहता है.

आगे पढ़ें

--

--

Hindishayaricollections.com

https://www.hindishayaricollections.com/ Hindi Shayari Collections Provides New Hindi Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Latest Shayari Status, Wish