मनाएं यह दिवाली कुछ खास शायरी के साथ

Shayari Wali
3 min readSep 4, 2023

--

दिवाली का त्यौहार भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है जो हर साल बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन प्रभु श्री राम 14 वर्ष के बाद अयोध्या वापस आये थे। उनके आने ख़ुशी में यह त्यौहार हर साल मनाया जाता है। इस साल दिवाली का यह त्यौहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। आज के इस लेख में आपको दिवाली की बधाइयाँ देने के लिए कुछ शायरियां फोटो के साथ मिलेंगी जिन्हे आप अपने दोस्तों, परिवार वालों, रिश्तेदारों या किसी को भी भेज सकते हो।

Happy Diwali Shayari in Hindi

इस दिवाली जलाना हजारों दिये
खूब करना उजाला खुशी के लिए।
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
दिवाली की शुभकामनाएं

happy diwali shayari in hindi

दिवाली कुछ नही, है एक नाम रोशनी का
कीजिये कबुल ज़रा ये सलाम रोशनी का,
घर के आँगन मे जलता हुआ वो दिया,
आया है लेकर पैगाम रोशनी का
दिवाली की शुभकामनाएं।

दुनिया की बातो में हमे ना भुला देना,
याद आये तो ज़रा सा मुस्कुरा देना,
जिंदगी रही तो मिलेंगे जरूर वरना
दिवाली पे एक दिया मेरे नाम का भी जला देना।

दिवाली का त्योहार बिना पटाखों के मनाना हैं,
सुरक्षित और अच्छे से त्यौहार मनाना हैं।
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना हैं,
नया इतिहास बनाना है, पर्यावरण को बचाना हैं।

चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता
तो चांदनी की चाहत क्यूँ होती।
कट सकती अगर ये ज़िन्दगी अकेले
तो दोस्त नाम की चीज़ ही क्यूँ होती।

दिवाली के स्टेटस व्हाट्सप्प के लिए

दीपक की ज्योति, ज्योति मे प्रकाश,
पुलकित रहे धरती जगमगाए आकाश,
दीयो की कतार कहे बार बार,
बिराजे माँ लक्ष्मी आपके घर द्वार।

happy diwali status in hindi

पटाखे फूलझडियो के साथ,
मस्ती से भरी हो दीवाली की रात।
प्यार भरे हो दिन यह सारे,
खुशियाँ रहे सदा साथ तुम्हारे।

श्री राम जी आपके संसार में सुख की
बरसात करें, और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन
रौशन हो आपको दीपावली की शुभकामनाएं

आँगन-आँगन दीप जले,
अन्धियारे की कोई बात न हो,
जहाँ पर आप अपने पाँव रखे
वहाँ पर खुशियों की बरसात हो
HAPPY DIWALI!

दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं

Deepawali Ki Shayari Hindi Mein

दिये की रोशनी से सब अंधकार दूर हो जाए !
दुआ है की आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए !!
HAPPY DEEPAWALI!

deepawali ki shayari hindi mein

दुआ करो के सलामत रहे मेरी हिम्मत,
ये एक चिराग कई आँधियों पे भारी हैं।

इन सूरज के तीखे उजालों में मेरा क्या काम,
मैं तो दिया हूँ, अँधेरी रातों को रोशन करूँगा।

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार
जीवन में आयें खुशियाँ आपार,
मुबारक हो दीपावली का त्यौहार !

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
हैप्पी दीपावली!

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
दौलत है, शोहरत है, ईज्जत है,
पर दीपावली की छुटी नहीं है !!

More: Happy Diwali Shayari in Hindi

--

--