Himmat Shayari In Hindi | हिम्मत कोट्स हिंदी में

Shayari Wali
3 min readMar 30, 2023

--

दोस्तों अगर आप Himmat Shayari In Hindi की तलाश में हैं तो यहाँ पर आपको हिम्मत के ऊपर शायरियां और कोट्स मिलेंगे। हिम्मत हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल का भी सामना किया जा सकता है। मानव का यह एक ऐसा गुण है जो अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो लाभदायक हो सकता है। ये ऐसी चीज़ नहीं की जन्म से प्राप्त हो, यह समय के साथ साथ इंसान में उत्पन्न होती है। ज़िन्दगी में अगर आप कभी निराश हो तो हिम्मत ही आपके सबसे ज़्यादा काम आती है। आपकी हिम्मत को ऊर्जा देने के लिए यहाँ पर कुछ हिम्मत शायरी हिंदी में लिखी गयी है जिन्हे आप पढ़ सकते हैं।

Best Himmat Shayari In Hindi

himmat shayari in hindi
  1. जो शक्श लाख बार गिरकर भी फिर से दोबारा उठने की हिम्मत दिखाता हैं वो एक ना एक दिन इस दुनिया में अपना नाम कमा जाता है।
  2. अगर सफलता पाने की चाह हैं तो अपने अंदर सर्वप्रथम साहस को जरूर पाल लेना।
  3. लगातार कोशिश करते रहने की हिम्मत कभी भी ख़त्म मत करना, चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन किसी के आगे हाथ मत फैलाना।
  4. हिम्मत तो मैंने रखी ही हुई हैं बस बड़ी बेसब्री से अपनी सफलता का इंतज़ार कर रहा हूँ।
  5. हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते है, हर तकलिफ में ताकत की दवा देते हैं.
  6. हौसले के तरकश में, कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो, हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ, मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो
  7. जो इंसान बुरे वक़्त में भी अपनी हिम्मत नहीं टूटने देता वो इंसान एक ना एक दिन जरूर कामियाबी की ऊंचाइयों को छू जाता है।
  8. क्यों घबराता है पगले दुःख होने से, जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से.
  9. हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं, एै ज़िन्दगी देख, मेरे हौंसले तुझसे भी बड़े हैं.
  10. वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमान से.
  11. चाहे लंबा हो सफर, चाहे अजीब हो डगर मुश्किलों से डरना क्या, जब मुकाम पाना हो अगर ।
  12. मेरी हिम्मत से टकराने की कोशिश न करना पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

Himmat Wale Quotes Hindi Mein

himmat quotes hindi mein
  1. उम्मीदों की कश्ती को ङुबोया नहीं करते, मंज़िल दूर हो तो थक कर रोया नहीं करते, रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की, वो लोग ज़िंदगी में कुछ खोया नहीं करते.
  2. नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूँढता है, सीख उस समन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता है.
  3. रख भरोसा खुद पर क्यों ढूंढता है फ़रिश्ते, पंछियों के पास कहाँ होते है नक़्शे फिर भी ढूँढ लेते है रास्ते.
  4. मुश्किलें जिन्दगी में सबको करती है तंग, जीत जाते है वो जो हिम्मत रखते है संग.
  5. टूटे ख़्वाबों को बैसाखी चाहिए, साथ छोड़ जाने की माफ़ी चाहिए, लौट आये है जिन्दगी गुलजार करने, अबके उड़ने को आसमान काफी चाहिए.
  6. मैंने अपने अंदर खुदा को महसूस किया, जब मैं हारा हूँ तब उसने हिम्मत दिया.
  7. हिम्मत है तो बुलंद कर आवाज़ का अलम चुप बैठने से हल नहीं होने का मसअला
  8. लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं मैं ने उस हाल में जीने की क़सम खाई है
  9. कठिन है काम तो हिम्मत से काम ले ऐ दिल बिगाड़ काम न मुश्किल समझ के मुश्किल को
  10. दुनिया में तुम्हें कोई उस वक्त तक नहीं हरा सकता, जब तक तूम हिम्मत ना हार जाओ।
  11. आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की, मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की हिम्मत और हौंसले बुलंद है, खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ, अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हूँ।
  12. मुश्किल राहें भी आसान हो जाती हैं हर राह पर पहचान हो जाती है जो लोग मुस्कुरा के करते हैं सामना किस्मत भी उनकी गुलाम हो जाती है ।

--

--