वर्चुअल बॉक्स क्या है और इसका क्या काम है ?

Think with Niche
5 min readSep 12, 2022

--

Post Highlight

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने कंप्यूटर सिस्टम में कोई नया ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना चाहते हैं और साथ ही हम अपने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को भी यूज़ करना चाहते हैं। इसका मतलब है कि हम अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अन्दर एक दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना चाहते हैं तो ऐसा आप वर्चुअल बॉक्स (Virtualbox) की मदद से आसानी से कर सकते हैं। वर्चुअल बॉक्स एक प्रकार का प्रोग्राम है जो हमें सामान्य कंप्यूटरों की तरह अपने कंप्यूटर के अंदर कंप्यूटर स्थापित करने की अनुमति देता है। यदि हम अपनी मशीन के अंदर अन्य मशीनें स्थापित करना चाहते हैं, तो दूसरी वर्चुअल मशीन के रूप में कार्य करेगी। वर्चुअल बॉक्स (Virtualbox) से आप एक ही कंप्यूटर सिस्टम में कई सारे ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे ही मैक (Mac os), लिनक्स (Linux), या फिर विंडोज को इनस्टॉल कर सकते हैं। यानि Virtual Box एक ओपन सोर्स वर्चुअल मशीन क्रिएट करने वाला सॉफ्टवेयर है जिसका मतलब है कि हम अपने कंप्यूटर सिस्टम में एक और कंप्यूटर सिस्टम क्रिएट कर सकते हैं। ये ऐसा है जैसे आपने कोई नया कंप्यूटर सिस्टम ख़रीदा हो लेकिन बस फर्क इतना होगा कि ये सिस्टम फिजिकली मौजूद नहीं होता है ये वर्चुअली होता है। आप उसमे हर वो काम कर सकते है जो आप एक फिजिकली मौजूद सिस्टम में करना चाहते हैं, जैसे म्यूजिक सुनना, वीडियो देखना, MS word, paint, MS excel जैसे कई एप्लीकेशन यूज़ करना। इसके अलावा ये कई ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. जैसे -विंडोज, लिनक्स, मैक-OS आदि।

टेक्नोलॉजी की दुनिया में हम आज काफी आगे बढ़ चुके हैं। ऐसे ही आज एक ऐसी Computer Technology कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बारे में जानते हैं जिसके द्वारा आप एक Computer या Laptop में लगभग 4–10 ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System विंडोज, लिनक्स, मैक (Windows, Linux, Mac) Install कर सकते हैं। इस Computer Technology का नाम हर किसी ने सुना जरूर होगा लेकिन इसके बारे में जानकारी नहीं होगी तो आज आपको बता देते हैं कि ये सब संभव है VirtualBox से। आप एक ही कंप्यूटर सिस्टम में कई सारे Operating System को VirtualBox की मदद से Install कर सकते हैं। तो चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं कि वर्चुअल बॉक्स (VirtualBox) क्या है, इसका क्या काम है और कैसे इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम OS Install करते हैं।

वर्चुअल बॉक्स क्या है? What Is Virtual Box?

वर्चुअल बॉक्स एक ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर है जिसका पूरा नाम ओरेकल वीएम वर्चुअल बॉक्स (Oracle VM Virtualbox) है जिसे हम सामान्यतः वर्चुअल बॉक्स या वर्चुअल मशीन (Virtual Machine) भी कहते हैं। Virtualbox एक Virtualization Software है। इस सॉफ्टवेर को आप अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके एक वर्चुअल कंप्यूटर या फिर वर्चुअल मशीन बना सकते हैं और फिर आप किसी भी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल कर सकते है और प्रयोग कर सकते हैं। यानि यह उपयोगकर्ताओं को एक ही समय में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, मैक ओएस एक्स, लिनक्स और ओरेकल सोलारिस आदि कई ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने के लिए अपने मौजूदा कंप्यूटर का विस्तार करने की अनुमति देता है। ये सॉफ्टवेर बिलकुल फ्री है आप इसे वर्चुअल बॉक्स की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे यदि आप अपने Laptop में Windows 10 Use कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि इसके साथ ही आप Linux, Mac, Windows 7,8 भी Use कर सके तो आप Virtualbox के Help Windows के साथ-साथ Linux और Mac Operating System भी Install कर सकते हैं।

वर्चुअल बॉक्स (Virtualbox) के अन्दर आप एक वर्चुअल मशीन मतलब वर्चुअल कंप्यूटर virtual computer बना सकते हैं। आप जितना मर्जी वर्चुअल कंप्यूटर इस सॉफ्टवेर के अन्दर बना सकते हैं। इसके बाद आप इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर के एक कंप्यूटर की तरह इस वर्चुअल बॉक्स को काम में ला सकते हैं। वर्चुअल बॉक्स (Virtualbox) को कोई भी व्यक्ति free में download कर के install कर सकता है।

वर्चुअलबॉक्स एक प्रोग्राम है, जो एक दूसरे कम्यूटर की तरह काम करता है, जिससे आप अपने कंप्यूटर के असली ऑपरेटिंग सिस्टम में कोई भी बदलाव किए बिना, वर्चुअलबॉक्स पर दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे विंडोज 7) को इंस्टॉल और इस्तेमाल कर सकते हैं।

वो ऑपरेटिंग सिस्टम जहाँ VirtualBox रन होता है उसे host कहते है और वो ऑपरेटिंग सिस्टम जो VirtualBox में रन होता है उसे guest कहते है जब भी वर्चुअल बॉक्स इनस्टॉल करते हैं।

आप इस software की मदद से अपने computer में virtual machine बड़ी आसानी से बना सकते हैं। आप इस software का इस्तेमाल कर के अपने computer या laptop में किसी other operating system के लिए space create कर सकते हैं। या यूँ कह सकते हैं कि अपने computer system में virtually तरीके के एक space create कर सकते हैं जिससे आप वहाँ पर और काम कर सकें।

Virtualbox को कैसे download करे?

चलिए virtual box कैसे download करें जानते हैं। इसे download करने के लिए आप को कोई कीमत नहीं देनी पड़ेगी क्योंकि यह बिल्कुल फ्री है। यदि आप Virtualbox को download करना चाहते हैं तो इसके लिए आप google में जाकर Virtualbox download लिख कर search कर सकते हैं।

आपको Oracle VM VirtualBox का option मिलेगा आप इसी link पर click कर सकते हैं या इसकी website पर जा सकते हैं।

website पर visit करने पर आपको homepage पर ही download का option मिलेगा उस पर click करके आपको अपना operating system choose करना है जो आप अपने computer या laptop में current use कर रहे हैं।

जैसे यदि windows use कर रहे हैं तो आप पहले link पर click करे जो windows hosts का है। बस इस link पर click करने पर आपका virtual software download हो जायेगा।

Virtualbox को Install कैसे करे

Virtualbox को आप जब download कर लेंगे उसके बाद जहाँ आपने download किया है उस folder में जाए। यदि आपने chrome browser में download किया है तो आपको आपकी downloaded file, download folder में ही मिलेगी। इसके लिए आपको वहाँ जाकर उस software पर double click करना है और उसे run करना है। फिर software को use करने की जो policy है उसको आपको agree करना है और फिर next पर click कर software को install करना है। बस जब software install हो जाये तब इसे run कर सकते हैं और फिर यूज कर सकते हैं।

Tags:

virtualbox, computer technology, operating system

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

--

--

Think with Niche

Global Business Blogs, World News, Success Stories, Startups, Tech, Knowledge Sharing, AMP Stories