Google My Business क्या है और अपना बिजनेस ऑनलाइन लिस्ट कैसे करे?

Think with Niche
5 min readSep 12, 2022

Post Highlight

आज टेक्नोलॉजी Technology काफी आगे बढ़ गयी है जिसका हर कोई फायदा उठा रहा है। ऐसे ही बिज़नेस से जुड़े हुए क्षेत्र में भी टेक्नोलॉजी का ही कमाल है कि ऑनलाइन बिजनेस आज काफी तरक्की कर रहा है। इससे बिजनेस करने वालों का और कस्टमर दोनों का ही फायदा है। यदि आपने अपने बिजनेस को ऑनलाइन लिस्ट नहीं किया है तो आपका बिजनेस और आप पीछे रह जाओगे और आपको नुकसान झेलना पड़ेगा। आज के समय में आपकी Online मौजूदगी होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि Online मौजूदगी से ही लोग आपके बिज़नेस के बारे में जानेंगे और तभी जाकर लोग आपके प्रोडक्ट पर विश्वास कर पाएंगे। इसलिए आप Google My Business के द्वारा अपना बिजनेस ऑनलाइन लिस्ट करके बिजनेस को बढ़ावा दे सकते हैं। Google My Business या GMB एक निःशुल्क इंटरनेट-आधारित सेवा है जिसे स्थानीय व्यवसायों को ऑनलाइन बढ़ावा देने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। तो इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि Google My Business क्या है और अपना बिजनेस ऑनलाइन लिस्ट कैसे करे?

देखा जाये तो आज के डिजिटल युग Digital Age में सब कुछ Online मौजूद है। हमें कोई भी सामान खरीदना हो चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक्स का हो, घर का राशन हो या फिर अन्य कोई भी सामान हो सब कुछ Online Order करके मंगा सकते हैं। यानि आजकल ऑनलाइन बिजनेस की काफी डिमांड है। इसलिए आपको भी अपना बिजनेस ऑनलाइन लिस्ट करने की जरुरत है। क्योंकि यदि आप इसमें पीछे छूट जाते हो तो आप अपने बिजनेस को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाओगे। आज चाहे वो छोटा व्यापारी हो या बड़ा व्यापारी हर कोई Online Business करने की कोशिश में हैं। Google My Business एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म Popular Platform है जिसे स्थानीय व्यवसायों को ऑनलाइन बढ़ावा देने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आप Google My Business की मदद से अपने Business को Online List कर सकते हैं। अपने बिजनेस को पहचान दे सकते हैं और अपने बिजनेस में तरक्की कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि Google My Business क्या है और अपना बिजनेस ऑनलाइन लिस्ट कैसे करे?

Google My Business क्या है?

Google My Business या GMB एक निःशुल्क इंटरनेट-आधारित सेवा free internet-based service है जिसे स्थानीय व्यवसायों को ऑनलाइन बढ़ावा देने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे Google local listing या Google business listing के नाम से भी जानते हैं। यह Google का एक Popular Platform है जिसकी मदद से आप अपने Business को ऑनलाइन लिस्ट Online List कर सकते हैं। इससे आपका ग्राहक आपको आसानी से ढूंड सकता है और उसे आपके बारे में पूरी जानकारी आसानी से मिल जाती है जैसे आपका एड्रेस Address, आपका Contact Number, आपकी Location आदि। यानि इस free tool को use करके small, medium या फिर large business को अपने Business Name, Shop, Address, Phone Number Details को online Google search और map पर add कर सकते हैं।

आपकी Google My Business सूची लोगों को दिखाती है कि आपके व्यवसाय के बारे में जानने के लिए कहां और कैसे जाना है। एक Google Business Profile व्यवसाय प्रोफ़ाइल आपके स्थानीय SEO को भी बेहतर बनाता है। इसके अलावा आप यहाँ पर अपने बिजनेस से संबंधित और प्रोडक्ट की कुछ पिक्चर्स और वीडियो डाल सकते हैं। साथ ही यहाँ पर अपनी वेबसाइट को भी इसके साथ जोड़ सकते हैं।

दरअसल Google My Business के द्वारा व्यापार का प्रचार Business Promotions कर सकते हैं। क्योंकि जब लोग आपके Business के बारे में या आपकी Company के बारे में Google में Search करते हैं तो Google My Business आपकी Company या Business के बारे में दिखाता है। यह तभी संभव है यदि आपने अपने Business को Register किया है तभी जाकर Google My Business आपकी Business Profile के बारे में दिखाएगा। आपकी Online मौजूदगी आज के समय में एक प्रतिष्ठा का प्रतीक Status Symbol भी बन चुकी है। आपके नाम को लोग तभी विश्वसनीय मानते हैं जब वह आपको Google पर देख लें इसलिए Google My Business की मदद से अपना बिजनेस ऑनलाइन लिस्ट करे। Google Business Profile यह सुनिश्चित करने में सहायता करती है कि लोग अपने स्थानीय क्षेत्र में उत्पादों और सेवाओं की तलाश में आपका व्यवसाय ढूंढ़ते हैं। Google My Business एक ऐसा टूल है जो व्यवसाय के मालिकों को यह बताता है कि वे Google पर ऑनलाइन कैसे दिखाई देते हैं और अपने व्यवसाय को विशिष्ट बनाते हैं।

Google Business Listing कैसे करें?

Google Business Listing के लिए आप Google ID से ही Google Business Listing कर सकते हैं। इसके लिए गूगल पर Google My Business सर्च करके आप अपना अकाउंट लॉग इन करें। जब आप लॉग इन कर लेंगे इसके बाद Create a New List आप्शन पर क्लिक करके अपने बिज़नस से जुडी जानकारी देनी है। पूरी जानकारी देने के बाद अकाउंट वेरीफाई कराना होता है जिसमें 10 से 15 दिन का समय लगता है। इसके बाद गूगल की ओर से एक पत्र आपके पते पर भेजी जाती है जो आपने लिस्ट किया है। अकाउंट को वेरीफाई करने के बाद ही आपका बिज़नस पूरी तरह से लिस्ट होगा और उसके बाद आपका बिजनेस काफी अच्छा बिजनेस माना जायेगा।

बिज़नेस लिस्टिंग के बाद, कोई भी ग्राहक ऑनलाइन आपके बिज़नेस से जुड़कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। जैसे — आपको किसी ख़राब फ़ोन को रिपेयर कराना है और आपको जानना है कि मेरे आस पास में कोई मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान कहाँ है ? तो गूगल पर सर्च करने से, दुकान किस जगह पर है और दुकान के खुलने और बंद होने का टाइम क्या है इसके अलावा मालिक या उस मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का मोबाइल नंबर क्या है, ये भी जान सकते हैं। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि गूगल माय बिज़नेस आपके सर्विस या बिज़नेस को ऑनलाइन ग्राहक online customer ला कर देती है। इस प्लेटफॉर्म पर आप फ्री में अपने बिज़नेस को लिस्ट कर सकते हैं। इसी तरह जैसे यदि आपका रेसटोरेंट् है और किसी को रेसटोरेंट्स के बारे में जानकारी लेनी है तो वह रेसटोरेंट्स के बारे में गूगल पर सर्च करेगा तो आपके रेसटोरेंट का नाम भी गूगल सर्च और मैप google search and map में जरूर आएगा। जिससे कि लोग आपके रेसटोरेंट् तक पहुंच पाएंगे।

Tags:

google my business, digital age, online order

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

--

--

Think with Niche

Global Business Blogs, World News, Success Stories, Startups, Tech, Knowledge Sharing, AMP Stories