Common Words used in Daily Life in English

Hindi Me Sab
Learn English Online
5 min readMar 25, 2021

दोस्तों आज मैं यहाँ आपको कुछ common words used in daily life in English बताने जा रही हूँ. आप इन common words को लगभग रोज़ अपनी daily life में इस्तेमाल करते हो पर ज़्यादातर हिंदी में ही करते हो पर आज यहाँ आप जानेंगे कुछ ऐसे words की English, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने English conversation skills को और भी ज्यादा improve कर पाएंगे..

Common Words used in Daily Life in English

  • Chaos : अव्यवस्था

Because of Covid situation, the world is in chaos right now.
Covid की समस्या के कारण पूरा विश्व अव्यवस्थित है.

  • Attire : वस्त्र / पोशाक / पहनावा

She came to Simran’s wedding in a very simple attire.
वो सिमरन की शादी पे बिलकुल सादे वस्त्रों में आई थी.

When you go to attend any function, your attire must be good.
जब आप किसी समारोह / उत्सव पर हिस्सा लेने जाते हो तो आपका पहनावा बढ़िया होना चाहिए.

  • Nevertheless : तब भी / के बावजूद / फिर भ

Rohit was not well yesterday, nevertheless he came to the office
रोहित की कल तबियत ठीक नहीं थी, फिर भी वो ऑफिस आया.

Mom was very tired, nevertheless she cooked food today
माँ की तबियत ठीक नहीं थी, फिर भी माँ ने आज खाना बनाया.

  • Pamper : संतुष्ट करना / लाड प्यार करना / सर चढ़ाना

Fathers always pamper their daughters a lot.
पिता हमेशा बेटियों को बहुत लाड प्यार करते हैं.

You must not pamper your son that much.
तुम्हे अपने बेटे को इतना सर पर नहीं चढ़ाना चाहिए.

Sonia is a pampered child.
सोनिया बहुत ही लाड प्यार से पली है.

  • Thus : इसीलिए / इस प्रकार

He worked really hard, thus he got the bonus.
उसने कड़ी म्हणत की, इसीलिए उसे बोनस मिला.

  • Superstitious : वेहमी / अन्धविश्वासी

I do not want to go to the temple with her, she is extremely superstitious.
मैं उसके साथ मंदिर नहीं जाना चाहती, वह बहुत ही अन्धविश्वासी है.

My grandfather is very superstitious.
मेरे दादा जी बहुत ही वेहमी हैं.

  • Amuse : मनोरंजन करना / मन बहलाना

I always try to amuse myself by watching YouTube videos.
मैं हमेशा अपना मन बहलाने के लिए YouTube पर videos देखती हूँ.

I amuse myself by watching TV
मैं TV देख कर अपना मनोरंजन करती हूँ.

  • Participate : भाग लेना

I am going to participate in the competition.
मैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हूँ.

Sheetal is not going to participate in the school race.
शीतल स्कूल रचे में भाग नहीं लेने जा रही.

Religious vocab : Common Words used in Daily Life in English

Common Words used in Daily Life in English

We offer the offerings to God, when we go to the temple.
जब हम मंदिर जाते हैं तो भगवान को चढ़ावा चढाते हैं.

We offer milk and honey on Shivlinga.
हम शिवलिंग पर दूध और शेहद चढाते हैं.

  • Garland : फूलों की माला

We offer the flower, fruit and garland on Shivlinga.
हम शिवलिंग पर फूल, फल और माला चढाते हैं.

We offer chadar at Dargah.
हम दरगाह में चादर चढाते हैं.

  • Devotee : भक्तजन

I am a devotee of Lord Rama.
मैं भगवन राम की भक्त हूँ.

My friend Priya is a devotee of Lord Shiv Shankar.
मेरी दोस्त प्रिया भगवन शिव शंकर की भक्त है.

♦ Also Read: 13 Ways ~ English Sikhne ka Aasan Tarika ~ जानिये English सिखने के सही तरीके

  • Goddess : देवी / भगवती

I am a devotee of Goddess Durga
मैं माँ दुर्गा का भक्त हूँ.

  • Incense : धूप
  • Incense Stick : अगरबत्ती

We light lamp, burn incense and incense stick before God.
हम भगवान के आगे दिया, धूप और अगरबत्ती जलाते हैं.

  • Bell : घंटी
  • Clapper : लटकन
  • Clapper of the Bell : घंटी की गोली / घंटी की लटकन

We hit the clapper of the bell, while entering the temple.
मंदिर में प्रवेश करते समय हम मंदिर की घंटी बजाते हैं.

  • God & Goddess : देवी देवता
  • Go Clockwise : परिक्रमा करना

We go clockwise around God and Goddess in the temple, while chanting mantras.
मंत्र उचारण करते समय हम मंदिर में देवी देवता की परिक्रमा करते हैं.

  • Priest : पंडित जी
  • Kumkum : तिलक
  • Forehead : माथा

The priest applied kumkum on our forehead.
पंडित जी हमारे माथे पर तिलक लगाते हैं.

Common Words used in Daily Life in English
Photo by Eliabe Costa on Unsplash

Learn Some Religious Common Words used in Daily Life in English

  • Holy Dip : पवित्र स्नान

Devotees have holy dip in Haridwar in Ganga.
भक्तजन हरिद्वार में गंगा में पवित्र स्नान करते हैं.

  • Reverence : पूरी श्रधा से
  • Pay Obeisance : माथा टेकना

We join our hands with reverence and pay obeisance before God.
हम पूरी श्रधा से दोनों हाथ जोड़ते हैं और भगवान् के आगे माथा टेकते हैं.

  • Red Yellow Colored Thread : मोली

The priest ties a red yellow colored thread on our wrist.
पंडित जी हमारी कलाई पर मिली बांधते हैं.

Aarti is usually performed in the temple at the end of bhajan session.
भजन के ख़तम होने पर मंदिर में आरती होती है.

  • Conch : शंख

Conch is blown by the priest while performing aarti.
आरती के समय पंडित जी के द्वारा शंख बजाया जाता है.

  • Offer the Oblation : प्रसाद चढ़ाना
    प्रसाद को Blessed Food या Gracious Gift भी कहा जाता है.

We offer the oblation before God in the temple.
हम मंदिर में भगवान के आगे प्रसाद चढाते हैं.

  • Free Food Service : लंगर

There is free food service in Gurudwara on daily basis.
गुरूद्वारे में हर रोज़ लंगर चलता है.

  • Give Volunteer Service : सेवा करना

Devotees are always available for giving volunteer service at any religious place.
किसी भी धार्मिक स्थान पर भक्तजन सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

Some Simple & Easy Common Words used in Daily Life in English

  • Manipulate : चालाकी से काम करना / हेरफेर करना
  • Acridity : कटुता
  • Cruel : कठोर / बेरहम / निर्दयी
  • Ill at Ease : बेचैन / व्यग्र
  • Impatient : अधीर / व्याकुल / अतिउत्सुक
  • Lethargic : आलसी / सुस्त / शक्तिहीन
  • Approach : समीप आना / प्रस्ताव करना / चर्चा होना
  • Brisk : चालाक / चपल / तेज़
  • Fragrance : खुशबू / इत्र / सुगंधि

आपको हमारा यह पोस्ट common words used in daily life in English कैसा लगा और आपने क्या कुछ नया सीखा, कृपा कर हमें comment बॉक्स में comment करके ज़रूर बताएं. बहुत ही जल्द हम कुछ और English में बोले जाने वाले daily life में use होने वाले common words ले कर आयेंगे आपके लिए.

--

--

Hindi Me Sab
Learn English Online

Your favorite articles, information in Hindi. Now learn every little thing in Hindi language. We publish posts regularly that will help you in learning things.