Daily use English Sentences with Hindi Meaning

Hindi Me Sab
Learn English Online
2 min readFeb 4, 2022

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपके लिए चुन चुन कर कुछ बहुत ही काम के daily use English sentences with Hindi meaning ले कर आये हैं.

daily use English sentences with Hindi meaning
Daily use English Sentences with Hindi Meaning

ये English sentences आपको बहुत ही मदद करेंगे आपकी English को और भी अच्छी तरह और ज्यादा improve करने में.

हम सभी जानते हैं की अंग्रेजी भाषा (English language) आज की तारिख में कितनी ज़रूरी है. अगर आपको एक अच्छी नौकरी चाहिए, अपना business करना हो या socially अपने आप को अच्छा दिखाना हो तो English आना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी होता है.

और अच्छी English सीखने और बोलने के लिए बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है daily use English sentences की practice करना, समझना और याद करना.

इसीलिए यहाँ हम आपके लिए लाये हैं कुछ daily use English sentences with Hindi meaning ताकि आप इन रोज़ बोले जाने वाले English sentences को सिर्फ रटें नहीं बल्कि समझ कर याद करें और अपने दोस्तों के साथ इस्तेमाल करें.

Daily use English Sentences with Hindi Meaning

English Sentences with Hindi Meaning for Daily Use

  • आपको इंतज़ार करवाने के लिए माफ़ी चाहती हूँ।
    Sorry to keep you waiting.
  • सॉरी मैं थोडा लेट हो गई।
    Sorry I got a little late.
  • पता है, मैं रास्ता भटक गई थी।
    You know I had lost my way.
  • आज मेरा दौड़ भाग वाला दिन था।
    It was my hectic day today.
  • मेरी गाडी की चाबी खो गई।
    I lost my car keys.
  • मुझे लगता है शायद मैंने उसे गाडी में लगी छोड़ दिया।
    I think I might have kept it with the car only.
  • मैं भाई के लिए शर्ट लाइ हूँ।
    I have brought a shirt for brother.
  • अगर शर्ट का साइज़ छोटा हुआ तो मैं बदलवा दूंगी।
    If the shirt does not fit on him, I will get it changed.
  • आप हमारे घर कब आओगे?
    When will you visit our house?

अगर आप सच में व्याकुल है और चाहतें हैं अच्छी अंग्रेजी बोलना तो आपके लिए इस विडियो और इस पोस्ट में बताये गए daily use English sentences with Hindi meaning सीखने बहुत ही ज़रूरी हैं. जितना आप इन English sentences को अपनी daily life में use करेंगे, उतने ही fluent English speaker आप बन पाएंगे.

Read More Daily Use Sentences in English

--

--

Hindi Me Sab
Learn English Online

Your favorite articles, information in Hindi. Now learn every little thing in Hindi language. We publish posts regularly that will help you in learning things.