घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे | Learn English Step by Step in Hindi at Home

Hindi Me Sab
Learn English Online
2 min readJan 11, 2022

दोस्तों आज यहाँ हम सीखेंगे घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे. टीचर होने के नाते बहुत से लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं की अब जब लॉक डाउन का समय चल रहा है और महामारी ख़तम अभी तक नहीं हुई है तो हम घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे? (How to learn English step by step in Hindi at home).

तो आज यहाँ हम आपके लिए कुछ टिप्स ले कर आये हैं to learn English step by step in Hindi at home वो भी बहुत जल्दी और बहुत आसानी से.

इस पोस्ट में बताये गए सभी तरीकों को अगर आप पूरी इमानदारी से इनका अध्ययन करेंगे तो आप सीख जायेंगे की इंग्लिश कैसे सीखे वो भी घर बैठे.

घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे | Learn English Step by Step in Hindi at Home

1. ऊपर दिए गए विडियो में हमने कुछ वाक्य बताये हैं, बोले हैं. इन सभी वाक्यों को बहुत ही ध्यान पूर्वक आपको पढना, बोलना और समझना होगा. ये सभी के अभी daily use English sentences हैं जो हम अक्सर use करते हैं अपनी daily life में अंग्रेजी बोलते समय.

2. एक बहुत ही बढ़िया तरीका है की subtitles वाले videos और गाने सुनें. इसीलिए हमारे सभी वीडियोस में आपको subtitles — अर्थात सारे sentences लिखे हुए मिलेंगे हिंदी और English दोनों में. जिससे आपको बहुत आसानी होगी उन्हें पढने सुनने और बोलने में व उनका अध्ययन करने में.

3. अंग्रेजी मूवीज देखने की कोशिश करें और उनके साथ साथ जितना हो सके उनके dialogue दोहराएं. जो भी मूवी में लोग कुछ भी बोलते हैं उन्हें साथ साथ मन में या ऊँचा ऊँचा दोहराने की कोशिश करें.

4. फेसबुक, LinkedIn, Twitter व WhatsApp पर कुछ ऐसे ग्रुप्स ज्वाइन करें जहाँ आप लोगों के साथ अंग्रेजी में बात कर सकते हैं.

5. अंग्रेजी की अखबार रोज़ पढ़ें और उसमें से केवल 5 शब्द चुनें, याद करें और अपने दोस्तों के साथ बात करते हुए उनका प्रयोग करें.

घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे

Learn English Step by Step in Hindi at Home

यहाँ हमने 5 बहुत ही आसान टिप्स बताये हैं आपको घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे के लिए.

हम सभी जानते हैं की कितना ज़रूरी है English language सीखना आज के समय में.

यह भी पढ़ें: Common Words used in Daily Life in English

अगर आपको हमारा यह पोस्ट घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे | Learn English Step by Step in Hindi at Home अच्छा लगा हो तो कृपया कर इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें. धन्यवाद

English sentences for daily use

--

--

Hindi Me Sab
Learn English Online

Your favorite articles, information in Hindi. Now learn every little thing in Hindi language. We publish posts regularly that will help you in learning things.