अंग्रेजी सीखने के 10 मजेदार और बेहद आसान तरीके

Hindi Me Sab
Learn English Online
8 min readSep 1, 2022

दोस्तों आज के समय पर अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हमारी मातृभाषा हिंदी जानने के साथ-साथ आपको अंग्रेजी आना भी बहुत ही जरूरी हो गया है। ऐसे में बहुत से स्टूडेंट्स व छात्रों का सवाल खड़ा होता है कि अंग्रेजी सीखने के लिए वह क्या करें अगर उन्हें अच्छी अंग्रेजी नहीं आती क्योंकि यह हमारी मातृभाषा तो है नहीं।

इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही मजेदार और बेहद आसान तरीके जिनसे आप अंग्रेजी बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं और वह भी घर बैठे।

अंग्रेजी सीखने के 10 मजेदार और बेहद आसान तरीके

किसी भी भाषा को यदि आप अच्छी तरह सीखना और समझना चाहते हैं तो उसका सबसे आसान और सबसे बेहतर तरीका है उस भाषा को अच्छी तरह समझना और जितना हो सके यह प्रयत्न करना कि लोगों के साथ बातचीत करते हुए उसी भाषा में बातचीत करने की कोशिश की जाए जिसे आप सीखना चाहते हैं।

अगर आप इस तरीके को अपनाकर किसी भी भाषा को सीखने की कोशिश करते हैं पर यह याद रखिएगा हमेशा की कोई भी भाषा सीखनी इतनी मुश्किल नहीं होती कि जिसे सीखा ना जा सके।

इसीलिए चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं 10 बहुत ही कमाल के मजेदार और बेहद आसान तरीके जिन्हें अपने जीवन में अपनाकर और जिन्हें फॉलो करके आप कमाल की फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं और वह भी घर बैठे बहुत आसानी से।

अंग्रेजी सीखने के आसान तरीके ज़रूर अपनाएं

अंग्रेजी सीखने के 10 मजेदार और बेहद आसान तरीके

1. फेसबुक पर 1 से 2 घंटे चैटिंग करें अंग्रेजी में।

हम सभी जानते हैं कि हम फेसबुक पर अपने दिन का सबसे ज्यादा समय बिताते हैं। क्या करें फेसबुक है ही इतनी कमाल की चीज़ बहुत ही कमाल की एप्लीकेशन हमारे स्मार्टफोन में। तो इसी का इस्तेमाल करें अपनी अंग्रेजी को और भी बेहतर बनाने के लिए।

Read: Fluent English Kaise Bole aur Sikhe (Steps to Speak English Fluently)

जितना हो सके दिन में कम से कम 1 से 2 पोस्ट जरूर लिखें फेसबुक पर और वह भी केवल अंग्रेजी में और हो सके तो 1 से 2 घंटे तक अपने दोस्तों से फेसबुक पर चैटिंग जरूर करें लेकिन केवल और केवल अंग्रेजी में।

इससे आपकी अंग्रेजी बहुत ज्यादा सुधरेगी और बहुत ज्यादा नई चीजें आपको सीखने के लिए मिलेंगी।

2. उठना बैठना अंग्रेजी बोलने वालों के साथ ही रखें।

आप इधर-उधर यहां वहां जहां कहीं भी नजर डालेंगे अंग्रेजी बोलने वालों की कभी और कहीं कमी नहीं है।

तो अब आप पब्लिक प्लेस की बात करें या अपने वर्कप्लेस की बात करें जहां आप काम करने जाते हैं अपनी कंपनी में या किसी भी जगह पर कोशिश करें कि ऐसे ही दोस्तों के साथ उठे बैठे और बोलने की कोशिश करें जो अंग्रेजी जानते हैं ताकि उनके साथ भी आप अंग्रेजी में बोलने की कोशिश कर सके।

Read: Use of Prepositions with Examples in Hindi

आप दूसरों के साथ जितना ज्यादा वार्तालाप करने की कोशिश करेंगे अंग्रेजी में उतनी ही ज्यादा अंग्रेजी आपकी बेहतर होगी बशर्ते सामने वाला भी अंग्रेजी बोलता हो, सामने वाले को भी अंग्रेजी आती हो।

इसीलिए कोशिश करें कि ज्यादातर उन्हीं लोगों के साथ एक ऐसी संगति बनाएं अपनी कि उन्हीं लोगों के साथ उठे बैठे जो अंग्रेजी बोलने वाले हो जिन्हें अंग्रेजी आती हो।

3. अंग्रेजी के विज्ञापन अवश्य पढ़ें।

दोस्तों अंग्रेजी सीखने का यह भी एक बहुत ही आसान और कमाल का तरीका है कि आपको सड़क पर चलते हुए वर्क करते हुए या टीवी देखते हुए या फिर यूट्यूब गूगल और फेसबुक पर जो भी विज्ञापन आते हैं अंग्रेजी में उन्हें पढ़ने की कोशिश करें।

अगर कोई भी विज्ञापन अंग्रेजी में है तो उसे मिस ना करें उसे जरूर पढ़ें।

4. अंग्रेजी का रेडियो स्टेशन ढूंढें।

वैसे तो किसी भी रेडियो स्टेशन का इस्तेमाल ज्यादातर मनोरंजन के लिए किया जाता है या फिर सूचनाएं और न्यूज़ प्राप्त करने के लिए किया जाता है पर बहुत ही कम लोग हैं शायद जो इस बात को जानते हैं कि आप रेडियो स्टेशन से अंग्रेजी सीखने का भी काम ले सकते हैं क्योंकि ऐसे बहुत से चैनल्स है जो आपको अंग्रेजी सीख लाने में मदद करने वाले हैं।

आपको ऐसे ही कुछ रेडियो स्टेशन से ढूंढने हैं रेडियो पर ऐसे चैनल्स घूमने है जहां पर सिर्फ अंग्रेजी में ही बातचीत की जाती है आपको उन चैनल्स को ढूंढ कर उस पर ट्यून करके अंग्रेजी में बातचीत को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुनना है इससे आपकी अंग्रेजी बहुत ज्यादा इंप्रूव हो गई और कोशिश करिए उसमें से कुछ वाक्यों को नोट करके खुद इस्तेमाल करने की।

5. फिल्में देखिए और सीरियल देखिए अंग्रेजी के।

दोस्तों जितना हो सके जब भी समय मिले जितना भी समय मिले कोशिश कीजिए कि आप सीरियल्स और फिल्में देखिए अंग्रेजी की।

Read: Difference Between Make & Get | Causative Verbs Make & Get

जब भी आपको टीवी देखने का समय मिलता है या जब भी आप टीवी देखना चाहते हैं तो टीवी पर केवल अंग्रेजी चैनल्स को ही लगाई है जिन पर अंग्रेजी सीरियल्स और अंग्रेजी मूवीस अर्थात फिल्में आती हैं और उन्हें ही देखिए।

शुरू शुरू में आपको अंग्रेजी सीरियल्स और अंग्रेजी फिल्में देखने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है उन्हें समझने में लेकिन धीरे-धीरे जैसे जैसे आप देखते जाएंगे वैसे-वैसे धीरे-धीरे आपको ज्यादा से ज्यादा चीजें समझ आने लगेंगे और अंततः आप पाएंगे कि अंग्रेजी सीरियल्स और अंग्रेजी फिल्में देखने से आपको बहुत ही ज्यादा फायदा हुआ है।

6. यूट्यूब पर अंग्रेजी वीडियो देखें।

दोस्तों आजकल स्मार्टफोन सभी के पास है और उसमें यूट्यूब भी उपलब्ध है और हम यूट्यूब का इस्तेमाल कितना ज्यादा करते हैं यह हम सभी जानते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप भी यूट्यूब का इस्तेमाल करते ही होंगे।

और अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल अपने मनोरंजन या किसी भी वजह से करते हैं तो अब से यूट्यूब पर कुछ ऐसे इंग्लिश इंटरव्यू देखने शुरू कीजिए जहां पर बातचीत केवल और केवल इंग्लिश अर्थात अंग्रेजी में ही होती हो।

कोई ना कोई ऐसा एक्टर या कोई ना कोई ऐसा सेलिब्रिटी होगा जरूर इंग्लिश का जो आपको भी पसंद होगा। जितना हो सके यूट्यूब पर उसका इंटरव्यू देखें उसके बारे में जाने अंग्रेजी में उसके अंग्रेजी गाने सुने और यह आपकी बहुत मदद करेगा अंग्रेजी बोलना सीखने में।

7. खुद को गाना गा कर सुनाएं और खुद ही से बात करें अंग्रेजी में।

मेरे ऐसे बहुत से दोस्त और विद्यार्थी हैं जिन्हें मैं पर्सनल तौर पर जानता हूं निजी तौर पर जानता हूं जिन्होंने अंग्रेजी सीखी है या इंप्रूव की है अंग्रेजी में गाने सुन सुनकर।

क्योंकि जब हम अंग्रेजी में गाने सुनते हैं तो बहुत लंबे समय तक वह गाना हमें अच्छा लगने पर हमारे अंदर ही अंदर खुद-ब-खुद चलता रहता है।

और जब अंग्रेजी में कुछ ना कुछ आपके मन में भी तो चलता ही रहेगा चलता ही रहेगा तो धीरे-धीरे आप उस भाषा के आदि होने लगेंगे और आपको भी अच्छी लगने लगी और आपका मन करेगा उस तरह के कुछ और गाने सुनना।

इसके अलावा एक बहुत ही आसान तरीका और बहुत ही मजेदार तरीका अंग्रेजी सीखने का यह है कि आपको खुद से ही बात करनी है अंग्रेजी में। दोस्तों अब यह तो हम सभी जानते हैं कि कभी ना कभी कोई ना कोई बातचीत हर समय हमारे अंदर चलती ही रहती है।

हम सभी अपने मन के भीतर कभी अपने भाई बहन से बात कर रहे होते हैं कभी अपने मां बाप से बात कर रहे होते हैं कभी अपने दोस्तों से बात कर रहे होते हैं और कभी तो हम किसी फिल्म एक्टर एक्ट्रेस से बात कर रहे होते हैं।

क्यों ना ऐसी ही कल अपनी बातों को अगर करना है तो खुद के साथ की जाए और वह भी अंग्रेजी में।

जी हां दोस्तों आप खुद से ही सवाल पूछिए अंग्रेजी में और खुद को ही अंग्रेजी में जवाब दीजिए खुद के साथ बात करने की आदत डालिए जब भी आपको बात करनी हो तो केवल अंग्रेजी में ही बात कीजिए खुद से।

8. अंग्रेजी गाने और लिरिक्स।

जैसा कि ऊपर मैंने अंग्रेजी गानों के बारे में बताया कि जितना हो सके अंग्रेजी गाने सुनिए अंग्रेजी सीखने में आपकी यह मदद करेंगे।

उसी तरह बहुत ही जरूरी है कि अगर कोई अंग्रेजी गाना आपको अच्छा लगने लगे तो आप इंटरनेट पर उसके लिरिक्स ढूंढिए और उस गाने को लिरिक्स पढ़ते-पढ़ते सुनिए।

इससे आपको अंग्रेजी शब्द की सही प्रनंसीएशन अर्थात उच्चारण भी पता चलेगा और साथ ही आपको कुछ नए शब्दावली भी मिलेगी।

जितना ज्यादा आपकी शब्दावली मजबूत होगी और जितना ज्यादा आप का उच्चारण ठीक होगा उतना ज्यादा आप अंग्रेजी के अच्छे वक्ता बन पाएंगे।

9. थोड़ा समय अंग्रेजी अखबार को भी दें।

अंग्रेजी सीखने के लिए अखबार को थोड़ा समय देना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है हमारे लिए दोस्तों।

क्योंकि अंग्रेजी अखबार में जो आर्टिकल्स छपते हैं उनके राइटर्स और एडिटर्स इतने ज्यादा पढ़े लिखे और इतने ज्यादा ज्ञानवान होते हैं कि वह कुछ ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल करते हैं अखबार में जो हमारे लिए समझना शायद कभी-कभी कठिन हो सकता है।

इसीलिए आपको चाहिए कि कम से कम 15 से 20 मिनट रोज निकाले अखबार में एक या दो आर्टिकल्स पढ़ने के लिए।

अखबार के आर्टिकल्स को पढ़कर कुछ ऐसे शब्द नोट कीजिए कुछ ऐसे सेंटेंसेस को समझने की कोशिश कीजिए जो आपको समझ ना आए जितना ज्यादा आप समझने की कोशिश करेंगे और कोशिश करिए शब्दकोश में उन शब्दों का अर्थ जानने की ओर सेंटेंस को समझ पाने की।

ऐसा करने से आपकी अंग्रेजी बहुत ही ज्यादा सुधारने वाली है क्योंकि अखबार में बहुत ही ज्यादा बहुत ही हाई-फाई और बहुत ही कमाल की अंग्रेजी छपती है।

10. अंग्रेजी बोलते वक्त कॉन्फिडेंट रहे।

किसी भी नए काम की जब शुरुआत की जाती है तो गलतियां तो होती ही है। लेकिन उन गलतियों को जानकर या देख कर हमें हिचकिचाना नहीं चाहिए यह हार नहीं मान लेनी चाहिए।

जैसा कि हमने कहा कि अपने दोस्तों के साथ सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी में ही बात करें या फेसबुक पर चैटिंग करें अंग्रेजी में।

ऐसा करने में आपको हिचकिचाहट हो सकती है, इसीलिए आपको कॉन्फिडेंट रहना होगा और अपने अंदर एक दृढ़ आत्मविश्वास पैदा करना होगा कि आप अंग्रेजी सीखने के लिए यह सब कर रहे हैं तो गलतियां तो होगी और उन गलतियों से आप बहुत कुछ नया सीखने वाले हैं।

जितना ज्यादा अपने आप को यही चीजें समझाएंगे और कॉन्फिडेंट रहेंगे क्योंकि आत्मविश्वास अंग्रेजी सीखने के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी और आवश्यक होने वाला है।

किसी से भी अंग्रेजी में जब आप बात करें तो बिल्कुल ना हिचकिचाएं और पूरे आत्मविश्वास के साथ बात करें कि आप जानबूझकर अंग्रेजी में बात करने की कोशिश कर रहे हैं।

आप में पूरा कॉन्फिडेंस है की एक दिन आप सही और अच्छी और फराटे दार अंग्रेजी बोलना अवश्य सीखने वाले हैं।

Read: Learning English - 7 Days Me Angreji Likhna Bolna Kaise Sikhe? (Super Tips)

तो दोस्तों यह थे अंग्रेजी बोलना सीखने के 10 बहुत ही ज्यादा मजेदार और बेहद आसान तरीके जो हमने आपके साथ इस पोस्ट में शेयर किए।

हमें पूरी उम्मीद है कि आप इन सभी तरीकों को पूरी तरह नियमित रूप से फॉलो करेंगे और बहुत ही जल्दी एक फराटे दार अंग्रेजी वक्ता बन पाएंगे और अच्छी अंग्रेजी बोलना सीख जाएंगे।

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट यह आर्टिकल अंग्रेजी सीखने के 10 बेहद आसान और मजेदार तरीके पसंद आया हो तो कृपया कर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।

--

--

Hindi Me Sab
Learn English Online

Your favorite articles, information in Hindi. Now learn every little thing in Hindi language. We publish posts regularly that will help you in learning things.