ईश्वर

Raghvendra Pandey
my tukbandi
Published in
1 min readAug 25, 2018
Credit: pexels.com

कुछ बातें शक पैदा करती हैं, उस तथाकथित ईश्वर के अस्तित्व पर।

लगता है कभी-कभी, कहीं ये केवल परिकल्पना तो नहीं॥

दुखों से व्याकुल लोग, और ईश्वर की ये अकर्मण्यता।

शक पैदा करती है, उसके सर्वशक्तिमान होने पर॥

उसके अन्यायों को छिपाने के लिये, की गई तमाम सुन्दर कल्पनायें।

बना देती हैं छल-प्रपंचों, कर्मकाण्डों का एक भूलभुलैया,

जिसमें पिसते जाते हैं निरीह-गरीब-साधनविहीन लोग॥

पर क्या करें, वो अन्यायी ईश्वर ही उनका एकमात्र सहारा है।

--

--

Raghvendra Pandey
my tukbandi

Interested In Poetry, Politics, History, Religion, Philosophy, Statistics and Data Science.