Submit your Hindi Stuff to ‘my tukbandi’

हिन्दी लेखकों एवम् पाठकों का स्वागत हैं

Rajendra Nehra
my tukbandi
2 min readNov 17, 2017

--

Photo by Sid Verma on Unsplash

अपनी स्वरचित हिंदी कविताओं/कहानियों को दें एक नया आसमान!

यदि आप हिंदी कविता /कहानी के अच्छे जानकार हैं या एक नौसिखिया लेखक हैं और बेहतरीन कविता /कहानी के धनी हैं तो ‘my tukbandi’ पर आपका स्वागत है.

# सर्वप्रथम आप हमें इस लेख/स्टोरी के कॉमेंट्स में बताएँ कि आप इस पब्लीकेशन से जुड़ना चाहते हैं।

# अब यह लेख पढ़ें- Add draft or post to publication. यह लेख पढने के पश्चात आप सीख गए होंगे की कैसे अपनी Post को प्रकाशन के लिए भेजना है.

# प्रकाशन को अपनी रचना भेजने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वो व्याकरण की दृष्टी से शुद्ध हो तथा असामाजिक नहीं हो.

# अपनी Post में खूबसूरत एवं बड़ी सी एक छवि/चित्र/छायाचित्र सम्मिलित अवश्य करें जो आपकी कविता तथा अपने प्रकाशन के Home Page में चार चांद लगा देगी.

# Image Source का भी ज़िक्र करें. कुछ Free Domains हैं, जिनकी आप मदद ले सकते हैं- Pexels, Pixabay, Unsplash इत्यादि. Original Image का Link उपलब्ध हो तो वो भी डालें.

# Tagging: यदि आपकी रचना ‘Love’, ‘Social’ अथवा ‘Humour’ में से किसी एक भी Tag का अनुसरण करती है तो वो Tag अपनी रचना में जरुर सम्मिलित करें. ‘Hindi’ को Tag के रूप में प्रयोग करना ना भूलें.

# यदि आपकी रचना पहले से कहीं (जैसे किआपके ब्लॉग पर या किसी पत्र-पत्रिका में) प्रकाशित है तो उसका विवरण भी अवश्य दें. Or you can Import Story directly.

उम्मीद करते हैं आप अपनी हिंदी कविताओं /कहानियों के माध्यम से इस प्रकाशन में तथा हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अहम योगदान देंगे. धन्यवाद.

--

--