Anna Karenina

Zev
P.S. I Love You
Published in
3 min readSep 8, 2019
Anna Karenina by Ekaterina Pozdniakova

And the news in the hotel was your husband
has already arrived there via morning’s first flight.

So much was there that changed nightly.
You tried to take some pills on that night as well,

just like at the end of the movie “Anna Karenina”
she suicides, throwing herself before a train — !

In the last scene, wished to stop that engine,
my eyes shut, knew the ‘end’ as such.

The weeping music of the background told the result of the relation
we had tied erst.

Long gone night, there was the scent of ‘Worth’ perfume in the theatre.
If read the news, it goes something like this:

The possibility of war b/w Iraq and America has increased again.

That city of Baghdad from the tales of Alif-Laila has completely been destroyed.

News is that someone has invented a paste to grow hair even on bald heads.

Kapil Dev has established his record of 400 wickets.

News is Diana and Charles are now separating before Christmas.

Kirosha and Sylvania too are fighting to separate.

Taxes on plastic has increased by 10%

This all is the news of first of November — 
sequence where is going like this.

But nowhere is news that you are angry with me — 
how is the sequence going like?

real text, in Hindi, from the book, रात पशमीने की by Gulzar, published by Rupa. Copyright © Gulzar 2002

एना कैरेनीना

और होटल में ख़बर थी कि तुम्हारे शौहर,
सुबह की पहली फ़्लाइट से वहाँ पहुंँचे हुए हैं।

रात की रात, बहुत कुछ थ जो तब्दील हु,
तुमने उस रात भी कुछ गोलियाॉ खा लेने की कोशिश की थी,

जिस तरह फ़िल्म के आखिर में भी "एना कैरेनीना"
ख़ुदकुशी करती है, इक रेल के नीचे आ कर —!

आखिरी सीन में जी चाहा कि मै रोक दूंँ उस रेल का इन्जन,
आँखे बन्द कर लीं, कि मालूम था वह 'एन्द' मुझे।
पसेमन्ज़र में बिकती हुयी मोसीक़ी ने उस रिश्ते का अन्जाम सुनाया,
जो कभी बांँधा था हमने।

"वर्थ" के सेन्टर की ख़ुश्बू थी, थिएटर में, गयी रात बहुत।
निज़ामे-जहाँ, पढ के देखा तो कुख इस तरह चल रहा है।

इराक़ और अमरीका की जंग छिङने के इमकान फिर बढ गये हैं।

अलिफ़ लैल की दास्ताँ वाला वो शहर-बग़दाद बिल्कुल तबह हो चुकु है।

ख़बर है किसी शख्स ने गंजे सर पर भी अब बाल उगाने की इक पेस्त ईजाद की ऐ।

कपिल देव ने चार सौ विकेटों का अपना रिकार्ड क़ायम किया है।

ख़बर है की डायना और चार्ल्स अब, क्रिसमस से पहले अलग हो रहे हैं।

किरोशा और सिलवानिया भी अलग होने ही के लिये लङ रहे हैं।

प्लास्टिक पे दस फ़ीसदी टैक्स फिर बढ गया है।

ये पहली नवम्बर की ख़बरे हैं सारी–
निज़ामें-जहाँ इस तरह चल रहा है।

मगर ये ख़बर तो कहीं भी वही है,
कि तुम मुझसे नाराज़ बैठी हुई हो—
निज़ामें-जहाँ किस तरह चल रहा है?

--

--