Towards the Vaidic Science — 11

Agnivrat Naishthik
4 min readJan 15, 2018

--

Today science invents a technology, then researches on its side effects for some years. After this, it invented another technology that appears to be harmless, and after some time its disadvantageous results are discovered, the series continues and after a waste of billions and trillions of dollars and labour, a scientist like Stephen Hawking says that now people have to invent the crafts to leave for any other planet or galaxy. No scientist ever thinks about the root cause of this problem.

As far as I understand, this is all happen due to the incomplete modern theoretical physics or somewhere having wrong path. The most important reason of desecration of living method of life is to forget the God and soul’s principles and power. A student of little scientific intellect or ridiculed in the beliefs of modern science, the so-called enlightened laughs on the beliefs such as God, soul, sincerity, renunciation etc. They consider them a sign of backwardness. The so-called modern man who is sitting on TV channels or running pen in newspapers, suffering from 21st century fever and speaks what he wants? I would like to say to these arrogant men of false scientific intellect that to deny the power of God and the soul is much unscientific. The more we go to the depths of the theoretical physics, we will be more able to understand God’s power with much clarity, but unfortunately the modern scientists have captivated themselves in the boundaries of technology, mathematics and various basic constants based on their own limited strength. They do not put their intellect outside those boundaries, that is why they can not enter the maximum depth of physics, then how the realization of the existence and deeds of God have known? Keep in mind that accepting the existence of God and soul is not enough, but knowing the real nature of them is compulsory, otherwise it is inevitable to fall into another vortex.

To be continued …….

वैदिक विज्ञान की ओर — 11

आज विज्ञान एक टैक्नोलॉजी का आविष्कार करता है, फिर कुछ वर्षों तक उससे होने वाले दुष्प्रभावों पर अनुसंधान करता है। इसके पश्चात् कोई निरापद प्रतीत होने वाली दूसरी टैक्नोलॉजी का आविष्कार करता है, फिर कुछ काल पश्चात् उसके हानिकारक परिणामों की खोज होती है, यही श्रंखला अनवरत चलती रहती है और अरबों-खरबों डॉलर व श्रम का अपव्यय करने के पश्चात् स्टीफन हॉकिंग जैसा वैज्ञानिक कहता है कि अब धरती को छोड़ कर किसी अन्य लोक, अन्य गैलेक्सी में जाने के साधन बनाओ। कोई भी वैज्ञानिक इस समस्या के मूल कारण पर कभी विचार भी नहीं करता।
जहाँ तक मैं समझता हूँ वर्तमान थ्योरिटीकल फिजिक्स अपूर्णता अथवा अनेकत्र पथभ्रष्टता के कारण यह सब हो रहा है, वहीं वैज्ञानिकों के द्वारा ईश्वर व जीवात्मा जैसी सत्ताओं को सर्वथा भुलाना संसार में जीने की पद्धति को दूषित करने का सबसे प्रधान कारण है। अल्प बुद्धि विज्ञान का छात्र वा आधुनिकता के नषे में डूबा कथित प्रबुद्ध, ईश्वर, जीवात्मा, सदाचार, संयम, त्याग, कर्मफल व्यवस्था जैसी मान्यताओं का उपहास करता है। इन्हें पिछड़ेपन का चिह्न मानता है। टी.वी. चैनलों पर बैठा अथवा समाचार पत्रों में कलम चलाने वाला कथित आधुनिक व्यक्ति 21 वीं सदी के ज्वर से पीड़ित होकर न जाने क्या-2 कहता है? मैं ऐसी मिथ्या वैज्ञानिकता के अभिमानी महानुभावों से कहना चाहूँगा कि सबसे बड़ी अवैज्ञानिकता तो ईश्वर व जीवात्मा की सत्ता को नकारना है। हम थ्योरिटीकल फिजिक्स की गहराइयों में जितना अधिक जायेंगे, हमें ईश्वर की सत्ता उतनी ही स्पष्टता से अनुभूत होती जायेगी, परन्तु दुर्भाग्यवश वर्तमान वैज्ञानिकों ने स्वयं को स्वयं की सीमित सामर्थ्य पर आधारित टैक्नोलॉजी व गणित तथा विभिन्न मूल स्थिरांकों की सीमाओं में कैद कर रखा है। वे उनके बाहर बुद्धि ही नहीं लगाते, इसी कारण वे भौतिक विज्ञान की अधिकाधिक गहराइयों में प्रवेश नहीं कर पाते, तब ईश्वर व जीवात्मा के अस्तित्व व कर्मों का बोध कैसे होगा? ध्यान रहे कि ईश्वर व जीवात्मा को मानना ही पर्याप्त नहीं है अपितु इनके यथार्थ वैज्ञानिक स्वरूप को जानना नितान्त अनिवार्य है अन्यथा दूसरे भंवर में फंसना अवश्यम्भावी है।
क्रमशः …….

  • Acharya Agnivrat Naishthik
  • Read my other Articles below

--

--

Agnivrat Naishthik

A Vaidic Scientist, Philosopher and Author. Researcher @vaidicscience discovered new theory- “Vaidic Rashmi Theory”