Towards the Vaidic Science — 16

Agnivrat Naishthik
3 min readJan 20, 2018

--

Today, the number of communities is increasing around the world, while in the same proportion, communal bitterness and conflict between human beings is increasing. The person or group of individuals, which has much faith in their community, treats other communities or individuals with as much hatred or animosity. Sometime this belief begins to challenge the nation’s law and system. He is not ready to accept the sins such as murder, rape, terror, robbery etc. on the alleged leader of his community. He is ready to die for his alleged leader. He can kill thousands of people, but not ready to think that the beliefs of his community are how much truthful or false. He kills voiceless animals in the name of the community, eats that meat as a prasad. By sacrificing human values ​​like truth, non-violence, honesty, mutual love, compassion, he is happy in his religious frenzy.

My friends around the world! Just think that if these values are not within us, then how can we religious? Damn to that religion, which kills these human values and sets the world in fire of unrest, violence, jealously etc.

Sadly, all those who do such evil deeds just think that they are following their own God’s commands, they are walking on the path of their divine book, that will give them heaven, etc. Due to this misunderstanding in the world, the whole world is sitting on a pile of gun-powder.

To be continued …….

  • Acharya Agnivrat Naishthik

वैदिक विज्ञान की ओर — 16

आज संसार भर में समुदायों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है, उधर उसी अनुपात में मानव-2 के बीच साम्प्रदायिक कटुता व संघर्ष भी बढ़ता जा रहा है। जो व्यक्ति वा व्यक्तियों का समूह अपने समुदाय में जितनी अधिक आस्था रखता है, वह अन्य सम्प्रदायों के व्यक्तियों अथवा व्यक्तियों के समूूहों से उतनी ही अधिक घृणा वा शत्रुता का व्यवहार करता है। यह आस्था कभी-2 राष्ट्र की कानून व्यवस्था को चुनौती देने लगती है। वह अपने सम्प्रदाय के कथित गुरु के व्यभिचार, हत्या, आतंक, लूट, ठगी आदि किसी भी पाप को पाप मानने के लिए तैयार नहीं होता। वह अपने कथित गुरु के लिए मरने-मारने के लिए तैयार हो जाता है। वह हजारों मनुष्यों की हत्या कर सकता है परन्तु यह विचार करने को तैयार नहीं होता कि उसके सम्प्रदाय की मान्यताएं कितनी सत्य व कितनी मिथ्या है। वह सम्प्रदाय के नाम पर मूक पशुओं की हत्या करता है, उस मांस को प्रसाद समझकर खाता है। सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, ईमानदारी, परस्पर मैत्रीभाव, करुणा, त्याग जैसे मानवीय मूल्यों की बलि चढ़ाकर वह अपने मजहबी उन्माद मेें मस्त रहता है।
मेरे विश्वभर के मित्रो! जरा विचारें कि यदि ये गुण हमारे अन्दर नहीं हों, तब धर्म कहाँ से रहेगा? ऐसे धर्म को धिक्कार है, जो इन मानवीय मूल्यों की हत्या करे, जो विश्व में अशान्ति, हिंसा व वैर की आग लगावे।
शोक है कि ऐसे दुष्ट कर्म करने वाले सभी यही सोचते हैं कि वे अपने अपने ईश्वर की आज्ञा का पालन कर रहे हैं, अपने ईश्वरीय ग्रन्थ के मार्ग पर चल रहे हैं, इससे उन्हें स्वर्ग मिलेगा आदि। आज संसार में इसी भ्रान्ति के कारण सम्पूर्ण विश्व बारुद के ढेर पर बैठा है।
क्रमशः …….

-आचार्य अग्निव्रत नैष्ठिक

Read my previous Articles below:

--

--

Agnivrat Naishthik

A Vaidic Scientist, Philosopher and Author. Researcher @vaidicscience discovered new theory- “Vaidic Rashmi Theory”