मैं लिखता गया

Ambarish Chaudhari
zehn
Published in
1 min readSep 2, 2018
“person wearing black analog watch holding white pencil” by Luca Laurence on Unsplash

पहले मैं कह देता था
जो भी मुंह में आता था
दिल से भले हो या ना हो
सुननेवाला हँस देता था

उम्र होती गई
मैं संभलता गया

अब अक्सर चुप रहता हूँ
सोच समझकर खरचता हूँ
अपने लफ्ज़ और जज़्बात
अपने पास ही रखता हूँ

उलझी सी दुनिया
मैं समझता गया

सुनता गया, देखता गया
पढ़ता गया, भूलता गया
दिल के कोने में रह गई
वो बातें मैं लिखता गया

लोग पढ़ते गए
और मैं लिखता गया

Inspired by a genuinely encouraging prompt “keep writing” from someone who’s been a friend, family and wellwisher for a long long time. Thank you!

--

--

Ambarish Chaudhari
zehn
Editor for

making my way through mist of magic over lanes of logic